अरशद नदीम का चक्कर… नीरज चोपड़ा बन गए ‘विलेन’, गोल्डन ब्वॉय ने कहा- देश सबसे पहले…

admin

अरशद नदीम का चक्कर... नीरज चोपड़ा बन गए 'विलेन', गोल्डन ब्वॉय ने कहा- देश सबसे पहले...



Arshad Nadeem and Neeraj Chopra: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लगभग 26 हिंदुओं की जान गई. इसका भारत देश पर गहरा प्रभाव पड़ा है. पूरे देश में आक्रोश है जिसका शिकार भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा भी बन गए. हालांकि, अब उन्होंने इस मसले पर पूरी डिटेल में चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा ने पोस्ट लंबा पोस्ट किया है. नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो स्टार अरशद नदीम के चक्कर में टारगेट पर आए. 
क्या था मामला?
नीरज चोपड़ा ने 24 मई को बेंगलुरु में होने वाले एनसी क्लासिक में अरशद को निमंत्रण दिया था. जिसके चलते वह आलोचना का शिकार हो गए. 23 अप्रैल को हमले के बाद नीरज चोपड़ा को खरी-खोटी सुनाई गई. नीरज ने इस मुद्दे पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं आमतौर पर कम बोलने वाला इंसान हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि जो गलत होगा उसके खिलाफ भी नहीं बोलूंगा. खासकर तब, जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार, मेरे परिवार के सम्मान और प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने की आती है. नीरज चोपड़ा क्लासिक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है और इसमें से अधिकांश नफरत और गाली-गलौज ही रही है.’
हमले के 2 दिन पहले भेजा था निमंत्रण
नीरज ने आगे लिखा, ‘लोगों ने मेरे परिवार को भी इसमें शामिल कर लिया. अरशद को एक एथलीट से दूसरे एथलीट को निमंत्रण दिया गया, इससे न ज्यादा, न कम. एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का घर बनाना था. आतंकी हमले से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था.’
pic.twitter.com/yMsX8ggnLA
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 25, 2025
देश सबसे पहले- नीरज चोपड़ा
नीरज ने आगे लिखा, ‘पिछले 48 घंटों में जो भी हुआ है, उसके बाद एनसी क्लासिक में अरशद की मौजूदगी का सवाल ही नहीं उठता. मेरा देश और उसका हित हमेशा सबसे पहले रहेगा. जो लोग अपने लोगों के जाने से दुख से गुजर रहे हैं, उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. पूरे देश के साथ-साथ, जो हुआ है उससे मैं भी आहत और क्रोधित हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे देश की प्रतिक्रिया एक राष्ट्र के रूप में हमारी ताकत दिखाएगी और न्याय मिलेगा.’




Source link