Last Updated:April 25, 2025, 20:58 ISTसहारनपुर के एक गरीब परिवार से आने वाले गांव उनाली के रहने वाले हिमांशु बर्सवाल ने गुरु नानक इंटर कॉलेज से 12वीं में 90% अंक लाकर ना सिर्फ स्कूल टॉप किया है बल्कि सहारनपुर जिले को टॉप कर जिले का मान भी बढ़ाया है.X
बेटे ने किया जिला टॉप तो माता-पिता के छलकने लगे आंखों से आंसूहाइलाइट्सहिमांशु ने सहारनपुर में 12वीं में टॉप किया.90% अंक लाकर स्कूल और जिले में शीर्ष पर रहे.अब उनका सपना IAS बनना है.UP Board Result 2025/सहारनपुर. यूपी बोर्ड के छात्रों का लंबे समय का इंतजार आज खत्म हो गया. बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. सहारनपुर से एक मजदूर के बेटे ने 12वीं में जिला टॉप किया है. सहारनपुर के गांव उनाली के रहने वाले हिमांशु बर्सवाल ने गुरु नानक इंटर कॉलेज से 12वीं में 90% अंक लाकर न सिर्फ स्कूल टॉप किया है बल्कि सहारनपुर जिले में भी सर्वाधिक अंक हासिल किए. हिमांशु के जिला टॉप करने उनके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे. उधर, गुरु नानक इंटर कॉलेज के टीचर्स ने हिमांशु को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी.
10वीं में टॉप 4 था
लोकल 18 से बात करते हुए हिमांशु ने बताया कि उनके पिता मजदूर हैं, जो रोज सुबह मजदूरी पर निकल जाते हैं और शाम को 400 से 500 रुपए कमा कर लाते हैं. उन्होंने अपने पिता की इस मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया. माता-पिता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात पढ़ाई की, जिसका परिणाम ये हुआ कि उन्होंने आज जिला टॉप कर लिया. हिमांशु सिविल सर्विसेस की तैयारी कर IAS बनना चाहते हैं. हिमांशु बताते हैं कि वो खेल कूद, मोबाइल और टीवी से बिल्कुल दूर हैं. अपना अधिकतर समय पढ़ाई को देते हैं. रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते हैं और बिना ट्यूशन के ही सेल्फ स्टडी से इस कामयाबी को हासिल किया है. हिमांशु बताते है कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके माता पिता और स्कूल के टीचर्स का हाथ है. इससे पहले वह 10th में भी जनपद में नंबर 4 रैंक हासिल कर चुके हैं.
माता-पिता के छलके आंसू
हिमांशु के माता-पिता ने लोकल 18 को बताया कि उम्मीद नहीं थी उनका बेटा पूरे जिले को टॉप कर पाएगा, लेकिन जिस तरीके से वो रात-दिन मेहनत किया करता था और दसवीं में टॉप 4 में था तो इसलिए उससे काफी उम्मीद थी. जैसे ही रिजल्ट आया और पता चला कि बेटे ने जिला टॉप किया है तो आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. उनको अपने बेटे पर गर्व है. अब उनका बेटा यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनेगा.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 20:58 ISThomeuttar-pradeshUP Board 12th Result : सहारनपुर में मजदूर के बेटे ने किया जिला टॉप, बनेगा IAS