CSK Playoff Qualification Scenario: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि, इसके बाद टीम जीत की पटरी से उतर गई और लगातार 5 मैच गंवा दिए. 8 मैचों के बाद हालत यह है कि 5 बार की यह चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. उसके सिर्फ दो ही जीत मिली हैं. CSK का यहां से प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, यह नामुमकिन नहीं है. आज (25 अप्रैल) चेन्नई की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से है. अगर आज का मुकाबला भी चेन्नई हार जाती है तो क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी? आइए पूरा गणित समझते हैं…
आज चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत
आईपीएल 2025 के 43वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना है. हैदराबाद टेबल में 9वें नंबर पर है. इन दोनों ही टीमों का सीजन में अभी तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. दोनों टीमों के 8 मैच में चार अंक हैं और अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद को बनाए रखना है तो उन्हें अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में आइए हम चेन्नई सुपर किंग्स का समीकरण जानते हैं कि अगर CSK को हैदराबाद से हार मिलती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के कितना चांस रहेगा.
ढह गया चेपॉक का किला
कभी चेन्नई सुपर किंग्स का गढ़ कहे जाने वाले चेपॉक में इस सीजन टीम का बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला. चेपॉक का किला पूरी तरह से तब ढह गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद उन्हें इस मैदान पर हराया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम भी चेन्नई को उसके होम ग्राउंड पर एक दशक के लंबे अरसे बाद शिकस्त देने में कामयाब रही. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी चेपॉक में जीत की. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब CSK एक आईपीएल सीजन में अपने घर में लगातार तीन मुकाबले हारी है.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए CSK को क्या करना होगा?
चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में सिर्फ दो जीत और सबसे खराब नेट रन रेट -1.392 के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए धोनी की CSK को अपने बचे हुए सभी 6 मैच हर हाल में जीतने ही होंगे. सिर्फ जीत ही काम नहीं आएगी, बल्कि उन्हें अपने नेट रन रेट को भी अच्छा करना होगा.
SRH से हारी CSK तो क्या होगा?
अगर चेन्नई को हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा तो येलो आर्मी के लिए यह एक बड़ा झटका होगा. क्योंकि उसे बचे हुए 5 मैच जीतने ही होंगे, साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अगर टेबल की टॉप-5 में मौजूद टीमें लड़खड़ाती हैं तो आखिरी 5 मैच जीतना ही CSK के लिए काफी हो सकता है. ऐसा हुआ तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे और CSK प्लेऑफ की रेस में बनी रह सकती है. हालांकि, यह मुश्किल है क्योंकि GT, RCB और DC के पास पहले से ही 12-12 अंक हैं. उन्हें क्वालीफाई करने के लिए केवल दो और जीत की आवश्यकता है. इस बीच MI, LSG और PBKS के पास 10 अंक हैं, जिससे CSK के लिए प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.