IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपने खेमें को मजबूत करने के लिए खूब पैसे लुटाए. इनमें से एक राजस्थान रॉयल्स भी थी, जिसकी हालत इस सीजन पतली नजर आ रही थी. टीम ने एक खिलाड़ी पर 14 करोड़ रुपये लुटा दिए, लेकिन ये प्लेयर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. फिर बात चाहे कप्तानी की हो, फील्डिंग की या फिर बैटिंग की. किसी भी तरह से इस बल्लेबाज ने खुद की रकम को सही नहीं ठहराया है.
पिछले सीजन बटोरी थी सुर्खियां
हम बात कर रहे हैं रियान पराग की जो पिछले सीजन विस्फोटक बैटिंग से चर्चा में आए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी और फिर टीम इंडिया में भी डेब्यू किया. इस चक्कर में राजस्थान ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रियान पराग को 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन लिस्ट में शामिल कर लिया. लेकिन इस सीजन रियान पराग अपने प्रदर्शन के चलते जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
रियान पराग को मिली कप्तानी
आईपीएल 2025 की शुरुआत में ही रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई. संजू सैमसन 3 मैच के लिए कप्तानी नहीं कर हे थे. लेकिन पराग की कप्तानी में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन की वापसी हुई और टीम जीत की पटरी पर लौटी लेकिन फिर डगमगा गई. सैमसन की चोट के चलते एक बार फिर रियान पराग कप्तान बने, लेकिन टीम हार की बेड़ियों में कसी नजर आई.
ये भी पढ़ें… W, W, W… आखिरी ओवर में हैट्रिक, बेरहम बना गेंदबाज, 2 रन के लिए मोहताज हुए बल्लेबाज
रियान की खराब बैटिंग और फील्डिंग
रियान पराग ने इस सीजन सर्वाधिक स्कोर 43 नाबाद का किया है. उन्होंने 9 मैच में 234 रन बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ रियान पराग ने एक हलवा कैच छोड़ दिया. जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया. अब राजस्थान पलेऑफ की रेस से भी लगभग बाहर है. टीम को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है.