RCB vs RR: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. मुकाबला आरसीबी ने 11 रन से अपने नाम किया, इस बीच 75 साल के दिग्गज सुनील गावस्कर में बचपना जाग गया. उन्होने रोबो डॉग के साथ ऐसी मस्ती की कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. रोबो डॉग का नाम चंपक रखा गया है, गावस्कर ने चंपक के साथ खूब उछल कूद मचाई.
पीछे पड़ा चंपक
आईपीएल 2025 में रोबो डॉग खूब वायरल हो रहा है. कभी प्लेयर्स इसके साथ मस्ती करते नजर आते हैं तो कभी ये प्लेयर्स को कॉपी करता दिखता है. धोनी के साथ भी रोबो डॉक के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब गावस्कर ने इसके साथ खूब मस्ती की है. आखिर में चंपक के साथ खेलकर जब लिटिल मास्टर चले तो यह रोबोट उनके पीछे ही पड़ गया.
रोमांचक हुई जंग
आईपीएल में प्लेऑफ की जंग रोमांचक हो चुकी है. आरसीबी ने पाइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-3 पर कब्जा जमाया. राजस्थान को 11 रन से हार झेलनी पड़ी, आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 42 गेंद में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की पारी को अंजाम दिया और टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचा दिया था.
(@IPL) April 24, 2025
ये भी पढ़ें… 2 ओवर और 94 रन… क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा चमत्कार, चौकों-छक्कों की सुनामी से हिला था क्रिकेट जगत, कौन था बल्लेबाज?
जोश हेजलवुड ने बरपाया कहर
206 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान ने भी शुरुआत जबरदस्त की थी. यशस्वी जायसवाल ने 49 रन की पारी खेली, इसके बाद ध्रुव जुरेल ने भी मैच में जान डाल दी थी. उन्होंने 47 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी, लेकिन फिर हेजलवुड ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेरने में देर नहीं लगाई. हेजलवुड ने 4 अहम बल्लेबाजों को आउट किया और आरसीबी की जीत के नायक साबित हुए.