अवध यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की डेट बढ़ी, अब UG-PG के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

admin

पहलगाम हमले पर हिना खान ने लिखी लंबी-चौड़ी पोस्ट, मुस्लिम होने के नाते...

Last Updated:April 25, 2025, 08:43 ISTAwadh University Admissions Date: अयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक में एडमिशन की डेट बढ़ा दी है. छात्र 25 से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं.अवधयूनिवर्सिटीहाइलाइट्सअवध यूनिवर्सिटी में एडमिशन डेट बढ़ी.छात्र 25-27 अप्रैल तक फार्म भर सकते हैं.28 अप्रैल तक फार्म सत्यापन होगा.
अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या में स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा पारसनाथ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आखरी मौका आपके लिए और है. दरअसल अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक और परास्नातक में एडमिशन की डेट को बढ़ा दी है.  डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रहित के दृष्टिगत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से आच्छादित यूजी एवं पीजी सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की साइट तीन दिन के लिए खोला दी है.  परीक्षा फार्म से वंचित छात्र-छात्राएं 25 से 27 अप्रैल तक आनलाइन फार्म भर सकेंगे.

इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा यूजी और पीजी सम सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गई थी. वहीं विश्वविद्यालय ने आवासीय परिसर व सम्बद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया कि 28 अप्रैल दोपहर 12ः30 बजे तक छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन परीक्षा फार्म को सत्यापित करना होगा. इनकी सूची परीक्षा विभाग में नियत समय पर जमा कराना सुुनिश्चित करेंगे.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए एनईपी बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए, एमए, एमएससी, एमकाॅम सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के लिए साइट दो दिन के लिए खोली जा रही है. छात्र-छात्राएं 25 से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे. इसके उपरांत सेमेस्टर परीक्षा फार्म की साइट बंद कर दी जाएगी. वहीं 28 अप्रैल तक छात्रों के परीक्षा फार्म परिसर के विभाग एवं महाविद्यालय अपने स्तर से ही सत्यापित करेंगे.

मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना से परिसर के विभागों एवं महाविद्यालयोें के प्राचार्यों को सूचित किया जा चुका है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर भी अपलोड कर दिया गया है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 25, 2025, 08:41 ISThomecareerअवध यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन

Source link