W,W,W,W… RCB के लिए ‘सुपरमैन’ बना ये खूंखार बॉलर, राजस्थान को उधेड़ जबड़े से छीनी जीत

admin

W,W,W,W... RCB के लिए 'सुपरमैन' बना ये खूंखार बॉलर, राजस्थान को उधेड़ जबड़े से छीनी जीत



IPL 2025, RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रन से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इस जीत के साथ ही IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को यह धमाकेदार जीत दिलाने में ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का बहुत बड़ा रोल रहा है. जोश हेजलवुड ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में भयंकर तबाही मचाई है.
RCB के लिए ‘सुपरमैन’ बना ये खूंखार बॉलर
जोश हेजलवुड ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ाकर रख दी. जोश हेजलवुड ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 4 विकेट लेकर तूफान मचाया है. अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इस तेज गेंदबाज ने मैच को पलटकर रख दिया. जोश हेजलवुड को इस धांसू प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. जोश हेजलवुड ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की और 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
RCB को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई
जोश हेजलवुड ने इस दौरान यशस्वी जायसवाल (49), शिमरोन हेटमेयर (11), ध्रुव जुरेल (47) और जोफ्रा आर्चर (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जोश हेजलवुड ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. जोश हेजलवुड के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 11 रनों से हराकर मैच जीत लिया. इससे पहले विराट कोहली (70) और देवदत्त पडिक्कल (50) के अर्धशतकों की बदौलत RCB ने 20 ओवर में 205/5 का स्कोर बनाया, जो इस सीजन में घरेलू मैदान पर उनका बेस्ट स्कोर था.
राजस्थान की टीम 194 रन ही बना पाई
राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाजों ने पूरी ताकत से खेलते हुए लक्ष्य का पीछा किया. लेकिन, वह ऐसा नहीं कर सके. जोश हेजलवुड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत पक्की कर दी और अपने घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई और 11 रन से मैच हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम इस जीत के साथ ही IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है.



Source link