Can malaria be treated with home remedies doctor told why medicine is necessary | क्या मलेरिया का इलाज घरेलू नुस्खों से कर सकते हैं? डॉक्टर ने बताया दवा क्यों जरूरी

admin

Can malaria be treated with home remedies doctor told why medicine is necessary | क्या मलेरिया का इलाज घरेलू नुस्खों से कर सकते हैं? डॉक्टर ने बताया दवा क्यों जरूरी



World Malaria Day: मलेरिया एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलती है. यह बीमारी भारत समेत कई देशों में हर साल हजारों लोगों को प्रभावित करती है. यदि समय पर दवाइयों से इलाज न किया जाए तो यह घातक भी हो सकता है. लेकिन अक्सर लोग घरेलू उपचार या जड़ी-बूटियों के भरोसे इलाज करने की कोशिश करते हैं, पर वास्तव में मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी का इलाज बिना दवाइयों के कारण जानलेवा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट की बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं ये घरेलू उपाय, खुजली की दिक्कत से भी मिलेगा आराम
 
मलेरिया का इलाज दवाओं के बिना न करें
डॉ. दीक्षा गोयल, सलाहकार – आंतरिक चिकित्सा, मैरिगो एशिया हॉस्पिटल गुड़गांव बताती हैं कि प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम परजीवी से होने वाला मलेरिया सबसे खतरनाक होता है और यदि सही समय पर दवा न दी जाए तो यह 24 से 72 घंटे के भीतर जान भी जा सकती है. मलेरिया के इलाज के लिए आर्टीमिसिनिन-बेस्ड कॉम्बिनेशन थेरेपी (ACTs) सबसे प्रभावी दवाएं मानी जाती हैं.
घरेलू उपाय इलाज नहीं है
डॉक्टर बताती हैं कि हां, कुछ घरेलू उपाय जैसे नीम की पत्तियां, हल्दी, पपीते का पत्ता आदि लंबे समय से बुखार और प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाते रहे हैं. ये उपाय शरीर की ताकत बढ़ा सकते हैं और लक्षणों को कुछ हद तक कम कर सकते हैं, लेकिन ये मलेरिया के परजीवियों को मारने में सक्षम नहीं होते. यानी केवल इन पर भरोसा करके इलाज नहीं किया जा सकता.
लिवर में छिपे हो सकते हैं मलेरिया के परजीवी
कुछ मामलों में प्लास्मोडियम विवैक्स और प्लाज्मोडियम ओवेल के इंफेक्शन से शरीर खुद भी उबर जाता है. लेकिन खतरा खत्म नहीं होता, क्योंकि ये परजीवी शरीर के लिवर में छिपकर दोबारा एक्टिव हो सकते हैं और फिर से बीमारी पैदा कर सकते हैं. ऐसे में पूरी तरह छुटकारा पाने के लिए प्राइमाक्वीन जैसी दवाएं जरूरी होती हैं.
रिकवरी के लिए दवा के साथ जरूरी ये चीजें
मलेरिया में शरीर को आराम, पर्याप्त पानी, हल्का भोजन और पोषण की जरूरत होती है. लेकिन ये सभी चीजें केवल बीमारी के लक्षणों को थोड़ा कम कर सकती हैं. इलाज का विकल्प नहीं बन सकतीं. मलेरिया का सही और समय पर इलाज न केवल मरीज को बचाता है, बल्कि इसके फैलाव को भी रोकता है.
इसे भी पढ़ें- कॉइल से लेकर क्रीम तक…मच्छर ही नहीं आपके लिए भी घातक साबित हो सकते हैं Mosquito Repellents, जानें कैसे
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link