IPL 2025 में शिकार भूल चुके एक शेर ने अचानक से तबाही मचानी शुरू कर दी है. इस खतरनाक बल्लेबाज के फॉर्म में लौटने से IPL 2025 में गेंदबाज दहशत में नजर आ रहे हैं. IPL 2025 के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने सीजन की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई.
शिकार भूल चुके शेर ने अचानक मचा दी दहशत
रोहित शर्मा ने 70 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़ डाले. रोहित शर्मा की इस शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है. रोहित शर्मा सीजन की शुरुआत में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही थी.
हिटमैन में काफी क्रिकेट बाकी है
सोशल मीडिया पर लोग रोहित शर्मा को संन्यास लेने तक की सलाह देने लगे थे, लेकिन हिटमैन ने पिछली दो पारियों में दो हाफ सेंचुरी जड़कर बता दिया कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है और जब भी वह लय में होंगे, अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर कर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
आलोचना करने वालों को करारा जवाब
इससे पहले 20 अप्रैल को वानखेड़े में रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए. रोहित शर्मा ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई थी और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया. रोहित शर्मा के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले. रोहित शर्मा ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए.
पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा ने 146 रन बनाए
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए 8 मैचों की 8 पारियों में कुल 228 रन बनाए हैं और रोहित शर्मा ने ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान से छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अभी तक 18 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा ने कुल 146 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के फॉर्म लौटने से मुंबई इंडियंस ने भी राहत की सांस ली है. बीते दो मैचों में रोहित का बल्ला चला और मुंबई ने जीत हासिल की है. मुंबई को आने वाले दिनों में रोहित शर्मा से इसी फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद है.