SRH vs MI मैच में बने ये 4 महारिकॉर्ड, रोहित और बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा

admin

SRH vs MI मैच में बने ये 4 महारिकॉर्ड, रोहित और बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा



SRH vs MI, IPL 2025: रोहित शर्मा (70) के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस (MI) ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है, जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आठ विकेट पर 143 रन के जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 46 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. इससे पहले हेनरिक क्लासेन के 44 गेंद में 71 और अभिनव मनोहर के 43 रन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 143 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच के दौरान 4 महारिकॉर्ड बने हैं. इस दौरान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है.
1. विराट कोहली के क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने 46 गेंद में 70 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस दौरान ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा इसी के साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं. रोहित शर्मा ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12000 रन के आंकड़े को छूने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. भारत से सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ही ये कमाल किया है. विराट कोहली ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12000 रन, यहां तक की 13000 रन के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं.
2. रोहित शर्मा ने तोड़ा कीरोन पोलार्ड का महारिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मैच में रोहित शर्मा ने 3 छक्के उड़ाए. रोहित शर्मा इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले में कीरोन पोलार्ड का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम अब मुंबई इंडियंस के लिए 229 मैचों में 260 छक्के दर्ज हो गए हैं. कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 211 मैचों में 258 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन रोहित शर्मा ने 229 मैचों में 260 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
3. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट
जसप्रीत बुमराह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. 31 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने अपना 300वां शिकार तब किया, जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के अंतिम ओवर में हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह ने यह उपलब्धि सिर्फ 237 पारियों में हासिल की, जिससे वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज पेसर बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह से आगे एंड्रयू टाय (208 पारी) और लसिथ मलिंगा (217 पारी) हैं.
4. 12000 टी20 रन पूरे करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरा करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 456 टी20 मैचों की 443 पारियों में 30.91 की औसत से 12,058 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 80 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121* है. वह टी20 में आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे आगे हैं, जिन्होंने 463 मैचों और 455 पारियों में 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं. क्रिस गेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* है.



Source link