Last Updated:April 25, 2025, 00:54 ISTUP News : अंबेडकरनगर के के बसखारी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव में 52 साल की इंद्रावती ने 30 वर्षीय पोते से मंदिर में शादी रचा ली. चार बच्चों की मां इंद्रावती को पड़ोस में रहने वाले युवक से प्यार हो गय…और पढ़ेंअंबेडकरनगर के बसखारी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव में 52 वर्षीय महिला ने 30 साल के युवक से रचाई शादी…
मनीष वर्मा. अम्बेडकरनगर. अंबेडकरनगर में 52 वर्षीय महिला ने 30 वर्षीय युवक से शादी रचा ली. चार बच्चों की मां को गांव के ही युवक से प्यार हो गया. बताया जाता है कि प्रेमी युवक महिला का रिश्ते में पोता लगता है. दोनों ने गोविन्द साहब मंदिर जाकर शादी रचाई है. शादी करने के बाद दोनों गांव से परदेस चले गए हैं. महिला का पहला पति दोनों की शादी से काफी परेशान है. पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी की तेरहवीं करेगा. मामला बसखारी थानाक्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया गांव का है.
बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती में रहने वाली चार बच्चों की मां ने मंगलवार को गांव के ही रिश्ते में लगने वाले अपने पोते से गोविंद साहब मंदिर में शादी रचा ली. यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगा कि प्रेम संबंधों के आगे पवित्र रिश्ते भी अब बौने साबित हो रहे हैं. 52 वर्षीय इंद्रावती की शादी 20 साल पहले प्रतापपुर बेलवरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद के साथ हुई थी. एक लड़की और दो लड़का भी पैदा हुए थे. चंद्रशेखर आजाद के साथ उसकी यह दूसरी शादी थी.
मामा संग भागी भांजी, पति ने खोले राज, बोला – ‘पत्नी का प्रेमी घर पर ही…’, पिता का आया रिएक्शन
इससे पहले हुई शादी से भी इंद्रावती को एक लड़की पैदा हुई थी. लड़की की शादी भी चंद्रशेखर ने दो साल पहले की थी. इधर पिछले कुछ साल से इंद्रावती का चंद्रशेखर आजाद से मोह भंग हो गया. इंद्रावती का गांव के ही एक लड़के आजाद (30) पुत्र जिया लाल से प्रेम प्रसंग परवान चढ़ने लगा.
जयमाल के बाद भागते-भागते आया दुल्हन का पिता, मजबूरी सुन रोने लगा दूल्हा, फिर नहीं हुई शादी
ग्रामीणों की मानें तो एक ही गांव और एक ही जाति का होने के नाते दोनों में दादी और पोते जैसा रिश्ता था. दो दिन पहले मामला पुलिस चौकी लहटोरवा तक भी गया था लेकिन बीते रविवार को परिवार-समाज के डर से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में पहुंचकर शादी रचा ली. शादी की खबर लगने पर दोनों के परिवार और दलित बस्ती के लोगों ने दोनों का बायकॉट करने का फैसला किया है. दोनों से संबंध रखने वाले गांव के लोगों पर ₹5000 का जुर्माना भी लगाने का फैसला किया गया है. ऐसे में दोनों गांव छोड़ कर परदेस चले गए.
क्या सीमा हैदर को भी 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा? क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पीड़ित पति चंद्रशेखर ने बताया, ‘मेरी पत्नी को लेकर मेरा गांव का लड़का आजाद भाग गया है. वो लड़का मेरी पत्नी का पोता लगता था. मैंने परसों के दिन दोनों को बात करते देख लिया था, तब मुझे दोनों के अवैध रिश्ते का पता चला. दोनों राजी थे. अब मैं अपनी पत्नी की तेरहवीं करूंगा. मेरे चार बच्चे हैं. वो मेरे लिए मर गई. उसने तीसरी शादी की है. अब मैं पुलिस से शिकायत नहीं करूंगा.’
First Published :April 25, 2025, 00:50 ISThomeuttar-pradeshमहिला ने ‘पोते’ संग रचाई शादी, पति बोला – ‘पुलिस से शिकायत नहीं करूंगा पर…’