Test Cricket: क्रिकेट फैंस आईपीएल के रोमांच में बिजी हैं. इस बीच टेस्ट क्रिकेट में एक गजब का रिकॉर्ड बन गया. 27 साल के एक स्टार क्रिकेटर ने कुछ ऐसा किया, जो टेस्ट क्रिकेट के 149 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ. दरअसल, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गए पहले टेस्ट मैच के दौरान यह कारनामा हुआ. जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलने गई है. पहला मुकाबला सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसे जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
जिम्बाब्वे ने जीता मैच
रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने चार साल में अपनी पहली जीत दर्ज की. क्रेग एर्विन ने जिम्बाब्वे के टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला मैच अपने सातवें मैच में जीता. इस अफ्रीकी देश ने 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की. यह जिम्बाब्वे द्वारा इतिहास में चौथी पारी में सबसे सफल रन-चेज है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने मैच जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड नाम कर लिया, जो 149 सालों के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ.
मेहदी ने रचा इतिहास
बांग्लादेश की हार के बावजूद मेहदी हसन मिराज ने दमदार प्रदर्शन किया. 27 साल के इस खिलाड़ी ने 10 विकेट (5/52, 5/50) लिए. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीन बार 10 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए. इस स्टार ऑलराउंडर ने 200 टेस्ट विकेट भी पूरे किए और शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी बने गए.
149 साल में पहली बार…
मिराज ने टेस्ट की चौथी पारी में पांच विकेट लिए. इसके साथ ही वह टेस्ट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए, जिन्होंने हारे हुए मुकाबलों में चौथी पारी में एक या इससे ज्यादा बार 5 विकेट चटकाए हैं. वसीम अकरम और रॉब विल्स के बाद वह टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं. कुल 8 स्पिनर्स ने अब तक ऐसा किया है, जब उनकी टीम हार गई है. इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी, शेन वॉर्न, निक कुक, सूरज रणदीव, सन्नी रामाधीन और अल्फ वैलेटाइन शामिल हैं.
2018 में भारत के खिलाफ भी लिए थे 5 विकेट
मिराज ने हारे हुए मैच की आखिरी पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा दूसरी बार किया. इससे पहले बांग्लादेश के इस स्टार ने 2018 में जिम्बाब्वे और 2022 में भारत के खिलाफ मीरपुर में चौथी पारी में पांच विकेट लिए थे. भारत के खिलाफ भी बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की बदौलत केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी.