arjun tendulkar will become next chris gayle claims yuvraj singh father yograj singh | Arjun Tendulkar: ‘शर्त लगाता हूं अगला क्रिस गेल बनेगा’, अर्जुन तेंदुलकर को लेकर किसने ठोक दिया ये बड़ा दावा

admin

arjun tendulkar will become next chris gayle claims yuvraj singh father yograj singh | Arjun Tendulkar: 'शर्त लगाता हूं अगला क्रिस गेल बनेगा', अर्जुन तेंदुलकर को लेकर किसने ठोक दिया ये बड़ा दावा



Arjun Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये देकर खरीदा था. हालांकि, उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इस बीच युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने सचिन को बेटे को लेकर बड़ा दावा ठोक दिया है. उनका कहना है कि अर्जुन तेंदुलकर में अगला क्रिस गेल बनने की क्षमता है.
‘अर्जुन में अगला गेल बनने की क्षमता’
हाल ही में योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी साझा की और बताया कि उन्होंने अर्जुन को अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सचिन युवराज से अर्जुन को ट्रेन्ड करने के लिए कहें तो अर्जुन में अगला क्रिस गेल बनने की क्षमता है. बता दें कि अर्जुन को तेंदुलकर को योगराज सिंह पहले ट्रेनिंग दे चुके हैं.
योगराज सिंह ने ठोका दावा
योगराज सिंह ने क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए कहा, ‘अर्जुन के मामले में मैंने कहा कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए. लेकिन अगर युवराज सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए अपने अंडर ले लेते हैं, तो मैं शर्त लगाता हूं कि वह अगला क्रिस गेल बन जाएगा. अक्सर ऐसा होता है कि अगर कोई तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है, तो वह प्रभावी रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाता. मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए.’
घरेलू सीजन में किया निराश
इससे पहले योगराज ने खुलासा किया था कि अर्जुन ने उनसे ट्रेनिंग लेना बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि युवा खिलाड़ी का नाम उनके साथ जुड़ जाएगा. बता दें कि अर्जुन हाल के घरेलू सीजन में सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 2 पारियों में 40 रन बनाए. गेंद के साथ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए. 
रणजी ट्रॉफी में उन्होंने तीन पारियों में 17 की औसत से 51 रन बनाए. हालांकि, इसमें उन्होंने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 18.18 की औसत से 16 विकेट लिए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में अर्जुन ने दो मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए और एक विकेट लिया.
अर्जुन का क्रिकेट करियर
25 साल के अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 37 विकेट और 572 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए में उन्होंने 18 मैच खेलते हुए 25 विकेट और 102 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 फॉर्मेट में सचिन के बेटे ने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27 विकेट और 119 रन बनाए हैं. 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने आईपीएल डेब्यू का मौका दिया. हालांकि, अपने प्रदर्शन से अर्जुन प्रभावित नहीं कर सके. अब तक खेले 5 आईपीएल मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं.



Source link