IPL 2025, SRH vs MI: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट से हलचल मचा दी है. जुनैद खान ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL मैच में ईशान किशन के विकेट गंवाने के तरीके पर निशाना साधा है. जुनैद खान ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच IPL मैच में ईशान किशन के विवादास्पद आउट होने को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसने आग में घी डालने का काम किया है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ईशान किशन पर उठाए सवाल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी के दौरान पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना ही मैदान छोड़कर चले गए. ईशान किशन के पास DRS लेने का ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बाद में पता चला कि यह तो वाइड बॉल थी. जुनैद खान ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दाल में कुछ काला है.’ जुनैद खान की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब इस मामले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ रखी है.
(@JunaidkhanREAL) April 23, 2025
क्या था पूरा मामला?
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन को लेग साइड की तरफ एक गेंद डाली जो बल्ले के करीब से गुजरी थी. दीपक चाहर और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ने ईशान किशन के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील तक नहीं की. ऑन-फील्ड अंपायर विनोद शेषन, जो वाइड का संकेत देने वाले थे, उन्होंने किशन के चलने के बाद ही अपनी उंगली उठाई. ईशान किशन के पास DRS लेने का ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बाद में पता चला कि यह तो वाइड बॉल थी.
कौन हैं जुनैद खान?
जुनैद खान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. बता दें कि जुनैद खान ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जुनैद खान ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 17 मई 2019 को खेला था. जुनैद खान ने टेस्ट में 71, वनडे में 110 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं.