SRH vs MI: आईपीएल 2025 में हैदराबाद टीम की हालत काफी पतली नजर आ रही है. टीम नीचे से दूसरे स्थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. उन्होंने टीम की हार के लिए पिच और टॉस को जिम्मेदार ठहराया. टीम को मुंबई इंडियंस से 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने पिच के अलावा टॉस का भी अहम रोल बताया.
फुस्स हुआ टीम का टॉप ऑर्डर
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फुस्स साबित हुआ. सनराइजर्स के बिग हिटर इस मैच में भी नहीं चल पाए और उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया. हेनरिक क्लासेन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की साझेदारी के बावजूद उसकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी.
क्या बोले विटोरी?
विटोरी ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘टॉस महत्वपूर्ण था. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. विकेट उससे अलग था जो हमने पहले देखा था और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी लेकिन इसके बाद स्थितियां नाटकीय रूप से बदल गई और हम उनसे सामंजस्य नहीं बिठा पाए. जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है जिसमें 250 से अधिक रन बने जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है. इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई.’
ये भी पढ़ें… SRH ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी! काव्या मारन ने खो दिया हीरे जैसा प्लेयर, ठोक चुका 326 रन
पॉवर प्ले पर करेंगे फोकस
विटोरी ने आगे कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई. उन्होंने कहा, ‘हम पावर प्ले का पूरा उपयोग करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से हम विकेट खोते रहे. एक बार जब हमें पता चल गया कि यह विकेट हो ऐसा नहीं है जैसा हमने सोचा था तो हम 180 रन तक पहुंचने के बारे में सोचने लगे लेकिन पावर प्ले में चार विकेट गंवाने से हम वहां तक नहीं पहुंच पाए.’