PSL: पाकिस्तान इन दिनों रडार पर है, फिर चाहे बात राजनीतिक मुद्दों की हो या फिर खेल जगत की. पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा बवाल देखने को मिला. एक मुकाबले के बीच कॉलिन मुनरो और मोहम्मद रिजवान के बीच तीखी बहस देखने को मिली. पाकिस्तानी ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद इस तीखी नोकझोंक का केंद्र साबित हुए. यह घटना मंगलवार रात को मुल्तान सुल्तान्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच की है.
इफ्तिखार पर चकिंग का आरोप
कॉलिन मुनरो ने इफ्तिखार अहमद पर चकिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद माहौल गर्मा गया. कुछ देर तक मैच को भी रोकना पड़ा. यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर की है. इफ्तिखार ने गेंद को मुनरो के पैर की उंगलियों पर यॉर्कर मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने असामान्य रूप से गेंद को जाने दिया. मुनरो इफ्तिखार की ओर मुड़े और इशारे से बताया कि इफ्तिखार ने गेंद फेंकते समय अपनी कोहनी को गलत तरीके से मोड़ा है. उन्होंने सामने ही चकिंग का सीधा आरोप लगा दिया.
अंपायर ने किया बीच-बचाव
मुनरो ने इफ्तिखार की नकल करते हुए बताया. पाकिस्तान के ऑलराउंडर ने आरोप को गंभीरता से नहीं लिया. वह सीधे अंपायर के पास गए और स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने मुनरो के व्यवहार का भी विरोध किया. अंपायरों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, इससे पहले कि स्थिति और बिगड़े. इस बीच मुल्तान सुल्तान्स के प्लेयर्स इफ्तिखार के आस-पास आ गए जो मुनरो से नाखुश थे.
ये भी पढ़ें… नामुमकिन: किसी ने ठोका 30 गेंद में शतक… किसी की तीन-तीन हैट्रिक, IPL इतिहास के 5 अटूट रिकॉर्ड
रिजवान से तीखी बहस
पाकिस्तान के कप्तान और मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान जल्द ही फ्रेम में आ गए. रिजवान और मुनरो के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. मुनरो ने मुकाबले में 45 रन की शानदार पारी खेली. ब्रेसवेल की गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में मुनरो बाउंड्री पर खड़े इफ्तिखार के हाथों में ही कैच थमा बैठे.