Last Updated:April 24, 2025, 09:17 ISTEtah CA Family Survives Pahlgam Terror Attack: उत्तर प्रदेश के एटा का एक परिवार कश्मीर यात्रा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले से बाल-बाल बच गया. नाश्ते में आधे घंटे की देरी ने उनकी जान बचा ली. सीए अरविंद अग्रवाल ने …और पढ़ेंEtah News: एटा के अरविन्द अग्रवाल नाश्ते में देरी की वजह से पहलगाम आतंकी हमले का शिकार होने से बचे हाइलाइट्सनाश्ते में देरी से एटा का परिवार पहलगाम हमले से बचा.परिवार ने कश्मीर यात्रा के दौरान आतंकी हमले से बचने पर भगवान का शुक्रिया किया.श्रीनगर में बाजार बंद, होटल में ही मिल रही खाने-पीने की चीजें.रिपोर्ट: रविकांत शर्माएटा. उत्तर प्रदेश जे एटा का एक परिवार कश्मीर यात्रा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले से बाल-बाल बच गया. नाश्ते में आधे घंटे की देरी ने उनकी जान बचा ली. सीए अरविंद अग्रवाल अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे और उन्होंने इस घटना के बारे में बताया.
सीए अरविंद अग्रवाल ने बताया कि वे 17 अप्रैल को अपनी पत्नी दीपिका, बेटे अनंत और बेटी अर्पिता के साथ कश्मीर गए थे. पहलगाम जाने के लिए उन्होंने गाड़ी बुक की थी. वे गुलमर्ग में रुके हुए थे और नाश्ता करने में समय लग गया, जिससे वे आधे घंटे की देरी से निकले. जब वे करीब ढाई बजे पहलगाम के पास पहुंचे, तो टैक्सी चालक ने गाड़ी रोक दी और बताया कि पहलगाम में गोलीबारी हो गई है. उसने कहा कि वहां कोई विवाद हो रहा है और पूछा कि अब क्या करना है.
करीब दस मिनट बाद, बड़ी संख्या में एंबुलेंस, सेना की गाड़ियां और पुलिस फोर्स वहां से गुजरते हुए दिखाई दिए. पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई. इसके बाद वे लोग होटल में चले गए. जब उन्होंने टीवी पर न्यूज देखी, तब पता चला कि यह घटना हो चुकी है. अब उनकी वापसी का टिकट 24 अप्रैल का है.
श्रीनगर में सब कुछ बंदउन्होंने बताया कि श्रीनगर में सब कुछ बंद है. बाजार खाली पड़े हैं और आने-जाने वालों की भीड़ नहीं दिख रही है. बाहर कुछ भी नहीं मिल रहा है. जिस होटल में वे रुके हुए हैं, वहीं खाने-पीने की चीजें मिल रही हैं. एक सप्ताह के टूर में श्रीनगर, दूधपथरी, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम जाने का प्लान था. उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली कश्मीर यात्रा थी और अगर वे थोड़ी देर पहले निकले होते, तो वे भी उसी घटना स्थल पर होते. भगवान की कृपा से वे परिवार के साथ सुरक्षित हैं.
Location :Etah,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 09:17 ISThomeuttar-pradeshनाश्ते ने बचा ली जान, पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचा यूपी का ये परिवार