पाकिस्तान में गूंजा IPL… प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रमीज राजा ने कर दिया कांड, आग की तरह फैला वीडियो| Hindi News

admin

पाकिस्तान में गूंजा IPL... प्रेजेंटेशन सेरेमनी में रमीज राजा ने कर दिया कांड, आग की तरह फैला वीडियो| Hindi News



PSL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चर्चे दुनियाभर में देखने को मिलते हैं. इस मेगा लीग का असर पाकिस्तान सुपर लीग पर भी देखने को मिला. पीएसएल की प्रजेंटेशन सेरेमनी में पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने ऐसी मिस्टेक कर दी कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आग की तरह फैल गया है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी इस गलती को सुधारा भी नहीं. 
रमीज राजा ने किया ये कांड
एक तरफ भारत में आईपीएल का खुमार छाया हुआ है, दूसरी तरफ पाकिस्तान में फैंस पीएसएल इंजॉय कर रहे हैं. इस लीग में रमीज राजा ने बड़ा ब्लंडर कर दिया. उन्होंने मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबले की प्रेंजेंटेशन सेरेमनी में कांड किया. रमीज राजा की जुबान फिसली और उन्होंने पीएसएल के स्थान पर आईपीएल बोल दिया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है. 
फैंस ने किया ट्रोल
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बनकर उभरी है. लेकिन पीएसएल का नाम आस-पास भी नजर नहीं आता है. कभी यहां की टेक्नोलॉजी को लेकर इसे ट्रोल किया जाता है तो कभी यहां हुए ब्लंडर से. रमीज राजा की जुबान फिसली तो यूजर्स ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. कुछ यूजर ने इसे आईपीएल की पॉवर बताया जबकि कुछ ने रमीज राजा को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘बुड्ढा सठिया गया.’
(@imransiddique89) April 22, 2025

ये भी पढ़ें… 7 मैच… 225 रन, दिल्ली को चैंपियन बनाने की जिद पर कोहराम मचा रहा 23 साल का बल्लेबाज, IPL में दहशत
अवॉर्ड में बांटे हेयर ड्रायर
पीएसएल की शुरुआत में कुछ अजीबोगरीब तोहफे देखने को मिले थे. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में किसी प्लेयर को हेयर ड्रायर बांटे गए तो किसी को स्कूटर. मैन ऑफ द मैच प्लेयर को स्कूटर तोहफे में मिला था. इसपर भी पाकिस्तान सुपर लीग की गजब बेइज्जती की गई. 



Source link