Last Updated:April 23, 2025, 23:58 ISTAmroha Mama Bhanji love story : अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में शादीशुदा भांजी ससुराल से मामा संग फरार हो गई. पीड़ित पति योगेश ने पत्नी कंचन के कई राज खोले. उसने बताया कि प्रेमी मामा अजय गजरौला की एक निजी फैक्…और पढ़ेंMama Bhanji Love Story: अमरोहा में मामा संग भागी शादीशुदा भांजी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे… अमरोहा. अमरोहा में मामा संग भागी शादीशुदा भांजी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है. नई नवेली दुल्हन पति को धोखा देकर मामा संग फरार हो गई. घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है. पीड़ित पति ने बताया उसकी पत्नी ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी धमकी दी. कहा कि अगर मेरी बात नहीं मानी तो ठीक नहीं होगा. पति का कहना है कि पत्नी घर से 25 हजार रुपये नकद और ढाई लाख रुपए के गहने भी ले गई है.
जानकारी के मुताबिक, गजरौला थाना क्षेत्र के निवासी हरिओम शर्मा के बेटे योगेश शर्मा पेशे से पंडित है. हवन-पूजा का काम करते हैं. योगेश की शादी 17 मार्च को अतरपुरा निवासी लाखन की बेटी कंचन से हुई थी. कंचन मूलरूप से बछारायूं की रहने वाली है.
योगेश ने पत्नी कंचन के कई राज खोले. योगेश का कहना है कि शादी के बाद कंचन हमेशा एक युवक से फोन पर बात करती रहती थी. बाद में पता चला कि उसका मौसेरे मामा अजय भारद्वाज उससे बात करता है. फिर दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी सामने आई. योगेश ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि अजय गजरौला की एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था. वह 20 साल से कंचन के ही घर में रह रहा है.
क्या सीमा हैदर को भी 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ना होगा? क्या कहते हैं एक्सपर्ट
योगेश ने यह भी बताया कि जब कंचन को अपने मामा अजय से बात करने से रोकता था, तो वह लड़ाई करती थी. मारपीट पर उतारू हो जाती थी. इतना ही नहीं, दहेज के झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी.
पीड़ित पति ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि 8 अप्रैल को कंचन का मामा अजय उससे मिलने आया था. कंचन ने कहा कि वह गजरौला बस्ती में लगने वाला मेले में जाना चाहती है. फिर वहां से मायके जाएगी. शाम को वह अजय के साथ घर से फरार हो गई. दोनों अपना मोबाइल फोन भी छोड़ गए हैं.
इधर, कंचन के पिता ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपने दामाद योगेश के साथ हैं. उन्होंने साफ कहा कि गलती मेरी बेटी की ही है.
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि महिला और उसके मामा की तलाश जारी है. अभी तक कोई केस दर्ज तो नहीं हुआ है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
First Published :April 23, 2025, 23:56 ISThomeuttar-pradeshमामा संग भागी भांजी, पति ने खोले राज, बोला – ‘पत्नी का प्रेमी घर पर ही…’