600 plus 5G-enabled ambulances launched in Delhi-NCR traffic policemen trained as first responders | एक्सीडेंट हो या हार्ट अटैक, 15 मिनट में मिलेगी मदद! 600+ हाईटेक 5G एंबुलेंस से बदलेगी दिल्ली-NCR की तस्वीर

admin

600 plus 5G-enabled ambulances launched in Delhi-NCR traffic policemen trained as first responders | एक्सीडेंट हो या हार्ट अटैक, 15 मिनट में मिलेगी मदद! 600+ हाईटेक 5G एंबुलेंस से बदलेगी दिल्ली-NCR की तस्वीर



दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर अब हादसों के बाद मदद के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. चाहे सड़क दुर्घटना हो या अचानक आया दिल का दौरा, अब सिर्फ 15 मिनट में हाईटेक 5जी एंबुलेंस मौके पर पहुंचेगी. मंगलवार को दिल्ली में 671 अत्याधुनिक 5G-सक्षम वाली एंबुलेंस को लॉन्च किया गया, जो दिल्ली-एनसीआर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को पूरी तरह बदलने का माद्दा रखता है.
इस पहल का नेतृत्व इमरजेंसी हेल्थकेयर सेवा प्रदाता जेनजो ने किया है, जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से इसे अमल में ला रहा है. जेनजो की सीईओ श्वेता मंगल ने इसे दिल्ली को इमरजेंसी रेडी बनाने की दिशा में एक अहम कदम बताया. बढ़ते ट्रैफिक और सड़क हादसों के बीच यह कदम शहर को ज्यादा सेफ और तैयार बनाएगा.
एंबुलेंस की विशेषताएंये एंबुलेंस सिर्फ दिखने में आधुनिक नहीं हैं, बल्कि इनमें बेसिक और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम, 5G नेटवर्क से जुड़ी रीयल टाइम मॉनिटरिंग, और बेहतर नेविगेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. जिससे मरीज की हालत अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टर तक पहुंच सके और इलाज में एक पल की भी देरी न हो.
सीपीआर की ट्रेनिंगइस मिशन के तहत जेनजो और ट्रैफिक पुलिस ने 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सीपीआर और बेसिक फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी दी है ताकि वो फर्स्ट रिस्पॉन्डर के तौर पर मौके पर जरूरी मेडिकल मदद दे सकें. ट्रैफिक मुख्यालय के डीसीपी शशांक जयसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब तक एंबुलेंस पहुंचे, तब तक शुरुआती इलाज से जान बचाई जा सकती है.
25 हजार से ज्यादा एंबुलेंसजेनजो फिलहाल देश के 450 शहरों में 25 हजार से ज्यादा वाहनों का संचालन कर रही है और अब वो एक नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1800 102 1298 के जरिए एंबुलेंस चार्ज को स्टैंडर्ड बनाने पर भी काम कर रही है. NGO, अस्पताल, डिलीवरी एजेंट और कॉर्पोरेट्स के साथ मिलकर जेनजो पूरे देश में एक कनेक्टेड इमरजेंसी नेटवर्क तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी पीटीआई)



Source link