Jasprit Bumrah 300 Wicket: जसप्रीत बुमराह ने बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बनकर एक नया मुकाम हासिल किया. बुमराह ने सनराइजर्स की पारी के 19वें ओवर में हेनरिच क्लासेन का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की.
237 पारियों में 300 विकेट
31 वर्षीय बुमराह ने सिर्फ 237 पारियों 300 टी20 विकेट पूरे कर लिए. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज तेज गेंदबाज बन गए. उनसे आगे सिर्फ एंड्रयू टाई (208 पारी) और लसिथ मलिंगा (217 पारी) हैं. भारतीय गेंदबाजों में वह अब भुवनेश्वर कुमार के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 318 विकेट लेकर शीर्ष स्थान कायम रखा है.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने ये क्या कर डाला…मुंबई को ‘मुफ्त’ में मिला विकेट, गुस्से से लाल हुईं काव्या मारन
दिग्गजों के क्लब में शामिल
बुमराह टी20 क्रिकेट में 300 विकेट के क्लब में शामिल होने वाले चौथे भारतीय भी बन गए, जिसमें युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला जैसे दिग्गज शामिल हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज चहल हैं. उन्होंने 320 मैचों में 373 विकेट लिए हैं. पीयूष चावला ने 297 मैचों में 319, भुवनेश्वर कुमार ने 302 मैचों में 318 और रविचंद्रन अश्विन ने 331 मैच में 315 विकेट लिए हैं.
मलिंगा की कर ली बराबरी
इसके अलावा बुमराह आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उनके नाम अब 170 विकेट हैं. उन्होंने इस मामले में लसिथ मलिंगा के 170 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मलिंगा ने मुंबई के लिए यह उपलब्धि 122 पारियों में हासिल की थी. बुमराह ने 138 पारियों में 170 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच फिक्सिंग…’, पूर्व पाकिस्तानी बॉलर ने उगला जहर, दिया विवादित बयान
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट
खिलाड़ी- पारी- विकेटलसिथ मलिंगा- 122- 170जसप्रीत बुमराह- 138- 170* हरभजन सिंह- 134- 127मिशेल मैक्क्लेनाघन- 56- 71 कीरोन पोलार्ड- 107- 69 हार्दिक पांड्या- 80- 65