Last Updated:April 23, 2025, 04:30 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा नहीं है. काम को लेकर मानसिक दबाव रहेगा. बिजनेस के क्षेत्र में भी सतर्क रहने की जरूरत है.X
वृषभ राशि दैनिक राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों पर आज मानसिक दबाव रहेगा.बिजनेस में सतर्क रहने की जरूरत है.लव लाइफ में आज का दिन शानदार रहेगा.Vrishabh Rashifal 23 April 2025. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 23 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन शतभिषा नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित संजय बताते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा. आज आप परिवारिक समस्याओं को लेकर उलझन में रहेंगे. काम को लेकर मानसिक दबाव भी रहेगा, लेकिन आप सभी परेशानियों का डट कर मुकाबला करेंगे.
बिजनेस वृषभ राशि वालों को आज बिजनेस के क्षेत्र में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर अपने कंपटीटर को लेकर आज चौकन्ना रहना होगा. आज आपको धन लाभ होगा, लेकिन आज आप किसी को भी पैसा उधार न दें. इससे आपका धन फंस सकता है. आज निवेश के लिहाज से आपका दिन बहुत अच्छा नहीं है.
लव लाइफआज आपकी लव लाइफ शानदार रहने वाली है. आज बातचीत से आपके सभी पुराने झगड़े खत्म होंगे. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं रोमांटिक जगह पर टाइम भी बिता सकते हैं.
ऑफिस
वृषभ राशि वाले को आज कार्यक्षेत्र में काम का थोड़ा दबाव रहेगा. आज आप अपने मेहनत के दम पर हर टारगेट पूरा कर पाएंगे. हालांकि आपके सीनियर का सपोर्ट भी आपको मिलेगा.
सिंदूर और धी आज आपका शुभ रंग धानी और शुभ अंक 8 है. आज आप भगवान गणेश की पूजा आराधना करें और हो सकें तो सिंदूर और धी का मिश्रण कर उनका लेपन कराएं. इससे आपके संकट दूर होंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 23, 2025, 04:30 ISThomeastroसमस्याएं बढ़ाएंगी उलझन, लेकिन लव लाइफ में बल्ले-बल्ले, जानें वृषभ राशि का हाल