Ayodhya News: POK और बलूचिस्तान से आएगा पवित्र जल, अयोध्या में होगा रामलला का अभिषेक, जानिए पूरी योजना!

admin

POK और बलूचिस्तान से आएगा पवित्र जल, अयोध्या में होगा रामलला का अभिषेक....

Last Updated:April 22, 2025, 20:35 ISTRam Mandir Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में देश-विदेश के भक्त दर्शन कर रहे हैं. डॉ. विजय जॉली ने बताया कि POK और बलूचिस्तान की नदियों का जल राम मंदिर को अर्पित किया जाएगा.X

राम मंदिर, अयोध्या हाइलाइट्सPOK और बलूचिस्तान का जल राम मंदिर को अर्पित किया जाएगा.2023 में 156 देशों की नदियों का जल रामलला को समर्पित किया गया था.पवित्र जल पहले दुबई मंगाया जाएगा और फिर भारत लाया जाएगा.अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में देश-विदेश के करोड़ों भक्त दर्शन-पूजन कर रहे हैं. रामलला के दर्शन के लिए न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से भक्त पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त प्रभु राम को उपहार समर्पित कर रहे हैं, तो कुछ पवित्र नदियों के जल से अभिषेक कर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं.दिल्ली स्टडी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विजय जॉली ने बताया कि जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) और बलूचिस्तान की नदियों का पवित्र जल राम मंदिर को अर्पित किया जाएगा. इससे पहले 23 अप्रैल 2023 को डॉ. जॉली के नेतृत्व में 156 देशों की पवित्र नदियों और समुद्रों के जल से रामलला का अभिषेक किया गया था.

2023 में भी हुआ था अभिषेक डॉ. जॉली ने बताया कि 2023 में हरिद्वार के हर की पैड़ी से कॉपर के लोटों में नदियों का जल भरकर उसे अयोध्या लाया गया था. फिर राम मंदिर के महासचिव चंपत राय के सानिध्य में जलाभिषेक और मंदिर परिसर में जल का छिड़काव भी किया गया था.22 जनवरी 2024 को जब रामलला विराजमान हुए, उस दिन भी पवित्र नदियों का जल मंदिर भेजा गया था. इस मौके पर डॉ. जॉली के नेतृत्व में एक बड़ा डेलिगेशन अयोध्या पहुंचा था. अब 2025 में भी 194 रामभक्तों का डेलिगेशन रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचा है.

पहले दुबई आयेगा पवित्र जलडॉ. जॉली ने कहा, “हमने कोरोना काल में दुनिया की नदियों और समुद्रों से जल इकट्ठा किया था, जो रामलला को समर्पित किया गया. अब हमारी कोशिश है कि POK और बलूचिस्तान के पवित्र जल को भी मंदिर में चढ़ाया जाए.” उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान से जल पहले दुबई मंगाया जाएगा और फिर भारत लाया जाएगा.डॉ. जॉली ने विश्वास जताया कि एक दिन वह समय जरूर आएगा जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान का इलाका भारत में विलय होगा, और वहां के भक्त भी प्रभु राम के मंदिर में खुले दिल से दर्शन करेंगे.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 20:35 ISThomeuttar-pradeshPOK और बलूचिस्तान से आएगा पवित्र जल, अयोध्या में होगा रामलला का अभिषेक….

Source link