Last Updated:April 22, 2025, 13:25 ISTMathura Premanand Maharaj News: प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का समय बदलकर सुबह 4:00 बजे कर दिया गया है. पहले यह यात्रा रात 2:00 बजे होती थी, लेकिन स्वास्थ्य में गिरावट के कारण रात की यात्रा बंद कर दी गई थी. अब …और पढ़ेंMathura News: संत प्रेमानंद महाराज के रात्रि दर्शन का बदला समय हाइलाइट्सप्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अब सुबह 4 बजे होगी.स्वास्थ्य गिरावट के कारण रात की यात्रा बंद हुई थी.भक्त अब सुबह दर्शन कर सकेंगे.मथुरा. वृंदावन में रात के समय निकलने वाली प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा के समय में एक बार फिर बदलाव हुआ है. पहले प्रेमानंद महाराज रात 2:00 बजे अपने आवास से आश्रम के लिए निकलते थे और इस दौरान लाखों भक्तों को दर्शन देते थे. भक्त रात में महाराज के दर्शन के लिए लालायित रहते थे और कई घंटों के इंतजार के बाद महाराज के दर्शन कर खुद को धन्य समझते थे.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से महाराज जी के स्वास्थ्य में गिरावट के चलते रात की पदयात्रा पहले बंद हुई और फिर यात्रा के समय में बदलाव करते हुए महाराज जी कुछ दिन सुबह के समय अपने भक्तों के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. अब पदयात्रा का समय बदलकर सुबह 4:00 बजे कर दिया गया है, जिसके बाद मंगलवार को प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों के साथ परिक्रमा की.
बता दें कि अस्वस्थ होने के कारण प्रेमानंद महाराज पांच दिनों तक पदयात्रा पर नहीं निकले, जिससे भक्तों में मायूसी छाई हुई थी. महाराज जी के स्वास्थ्य में गिरावट के चलते पदयात्रा के समय में हो रहे बदलाव से भक्त निराश दिखे और जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना राधा रानी से कर रहे हैं. हालांकि एक बार फिर से समय में बदलाव के बाद भक्तों में इस बात की ख़ुशी है कि वे उनका दर्शन लाभ ले सकेंगे. बता दें कि प्रेमानंद महाराज किए रात्रि दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त सड़कों पर मौजूद रहते हैं.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 13:25 ISThomeuttar-pradeshप्रेमानंद महाराज के पदयात्रा का बदला समय, अब 2 बजे नहीं इस वक्त होंगे दर्शन