रेलकर्मियों ने किया शानदार काम, 120 साल पुराना इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इतने कम समय में हटाया…

admin

7000 फीट ऊंचाई, विमान से नीचे कूदा जवान, नीचे दिखी हाईटेंशन लाइन, फिर जो किया

Last Updated:April 22, 2025, 11:24 IST
रेलवे के झांसी डिवीजन ने एक रिकार्ड बना दिया है. कम समय में किया यह ऐसा काम है, जिससे इस रूट पर गुजरने वाली ट्रेनें बहुत कम समय के लिए प्रभावित हुई हैं. सांकेतिक फोटोझांसी . झांसी डिवीजन ने एक रिकार्ड बना दिया है. कम समय में किया यह ऐसा काम है, जिससे इस रूट पर गुजरने वाली ट्रेनें बहुत कम समय के लिए प्रभावित हुई हैं. झांसी-कानपुर रेल खंड पर नंदखास और चिरगांव के बीच अप लाइन पर स्थित ब्रिज नंबर 1162/1 का रिडेवलपमेंट हुआ है. इसमें सबसे बड़ा चैलेंज कम समय में इसे तैयार करना था. वो झांसी डिवीजन ने कर दिखाया है.

झांसी डिवीजन के अनुसार पहले इस ब्रिज पर 200 मीटर का पुराना ईंट-पत्थर का स्लैब था, जिसे हटाकर नया आरसीसी बॉक्स लगाया गया. यह पूरा काम सिर्फ 4.5 घंटे में कर लिया गया. इसके लिए सुबह 4.50 बजे से 9.20 बजे तक रेल यातायात और बिजली आपूर्ति को रोका गया. रेलकर्मियों की मेहनत और तेजी से यह काम समय पर पूरा हुआ.

इसी दिन एट-कोच रेल सेक्‍शन पर ब्रिज नंबर 1222/1 पर भी शानदार काम हुआ. इस ब्रिज पर 1904 में बना पुराना स्टील गर्डर था, जिसे हटाकर 3.05 मीटर स्पैन के नए पीएससी स्लैब्स लगाए गए. यह काम 8 घंटे 10 मिनट में पूरा हुआ, जो तय समय से लगभग एक घंटा पहले था.

झांसी रेल डिवीजन में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. डिवीजन के कई लेवल क्रॉसिंग (एलसी) गेट्स को बिजली आपूर्ति से जोड़ा जा रहा है. झांसी-मानिकपुर खंड पर एलसी गेट नंबर 489 को राज्य विद्युत बोर्ड की बिजली आपूर्ति से जोड़ दिया गया.  डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मंडल के सभी हिस्सों में ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने का काम चल रहा है. पुराने ब्रिज, जो मंडल की धरोहर हैं, उन्हें भविष्य की जरूरतों के हिसाब से बदला जा रहा है. साथ ही, लेवल क्रॉसिंग पर बिजली और अन्य जरूरी सुविधाएं दी जा रही हैं.यह सभी कार्य दिखाते हैं कि झांसी रेल मंडल न केवल अपने इतिहास को सहेज रहा है, बल्कि आधुनिक और सुरक्षित रेल सेवाओं के लिए भी तैयार हो रहा है। रेलकर्मियों की मेहनत और मंडल के प्रयासों से रेल यात्रा को और सुरक्षित व सुविधाजनक बनाया जा रहा है.

Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 11:24 ISThomeuttar-pradeshरेलकर्मियों का शानदार काम, 120 साल पुराना इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कम समय में हटाया

Source link