Meerut Wife Threatens to Kill Husband by Locking Him in Blue Drum refuses to go home : मेरठ में पति को पत्नी ने दी नीले ड्रम जैसी हत्या की धमकी

admin

मेरठ में 'नीले ड्रम' के खौफ में एक और पति, पत्नी ने तीन दिन पहले पिलाया था जहर

Last Updated:April 22, 2025, 10:25 ISTMeerut News: मेरठ में नदीम को पत्नी ने जहरीली दवा देकर मारने की कोशिश की. पत्नी की धमकी से डरा नदीम अस्पताल में भर्ती है और घर जाने से इनकार कर रहा है. पत्नी संपत्ति बॉयफ्रेंड को बेच रही है. पुलिस मामले की जांच…और पढ़ेंMeerut News: मेरठ में नदीम ने अपनी पत्नी पर नीले ड्रम जैसा हश्र करने का आरोप लगाया हैहाइलाइट्सपति को पत्नी ने दवा में जहर देकर मारने की कोशिश की.पति की संपत्ति बॉयफ्रेंड को बेच रही पत्नी.पति ने पुलिस से शिकायत की, जांच जारी.मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक और पति को नीले ड्रम में बंद करके हत्या की धमकी मिली है. यह धमकी किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी ने ही दी है. दरअसल, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी एक युवक के साथ प्रेम संबंध में है. इसके बाद वह अपनी संपत्तियों को उस बॉयफ्रेंड को बेच रही है. इतना ही नहीं, पत्नी ने उसे  दवा में जहरीला पदार्थ मिलाकर मारने की कोशिश की. इसके बाद पति अब तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है और घर जाने से डर रहा है. पीड़ित के परिवार वालों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

लोहियानगर क्षेत्र के 100 फूटा रोड के रहने वाले नदीम को उसकी पत्नी ने तीन दिन पहले दवा में जहरीला पदार्थ पिला दिया था. जिसके चलते नदीम की हालत बिगड़ गई. उसके परिवार वालों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पत्नी का शाहिद नाम के युवक से प्रेम संबंधनदीम को होश आया तो डॉक्टर उसकी छुट्टी कर उसे घर भेजने लगे, लेकिन उसने घर जाने से इनकार कर दिया. नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी का शाहिद नाम के युवक से प्रेम संबंध चल रहा है. आरोपी पत्नी उसे सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने की धमकी दे रही है.

परिवार ने पुलिस से की शिकायतपीड़ित नदीम ने बताया कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने के बाद नीले ड्रम में डालने की बात कही थी. आरोपी पत्नी की धमकी से पीड़ित नदीम डरा हुआ है. उसके परिवार वालों ने उसकी पत्नी की शिकायत थाना पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई की बात कह रही है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 10:25 ISThomeuttar-pradeshमेरठ में ‘नीले ड्रम’ के खौफ में एक और पति, पत्नी ने तीन दिन पहले पिलाया था जहर

Source link