Unique Cricket Records: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है. हर साल कई रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कई टूट जाते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम है. 19 साल से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी इसे छू भी नहीं पाए हैं. पिछले 19 सालों से पाकिस्तान के इस दिग्गज का ये रिकॉर्ड अमर है. साल 2006 में इस खिलाड़ी ने महज 11 टेस्ट में ही रनों का अंबार लगा दिया था.
99.33 के औसत से बल्लेबाजी
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज मोहम्मद यूसुफ की. उन्हें पाकिस्तानी ब्रैडमैन भी बोल दें तो गलत नहीं होगा. यूसुफ ने साल 2006 में 99.33 के औसत से बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा दिया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड कायम किया. पिछले 19 साल से ये रिकॉर्ड आज भी बकरार है.
11 मैच किया था चमत्कार
मोहम्मद यूसुफ ने महज 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. यूसुफ के बल्ले से 11 मैच की 19 पारियों में 9 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली थीं. इस दौरान उन्होंने 222 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 1788 रन ठोक दिए थे. यूसुफ का हाईएस्ट स्कोर 202 रन रहा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिजर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
ये भी पढ़ें… मैच के बाद आपस में क्या बात करते हैं खिलाड़ी, IPL के बीच भुवनेश्नर कुमार का धमाकेदार खुलासा
तोड़ा था 30 साल पुराना रिकॉर्ड
विव रिचर्ड्स ने 11 मैच की 19 पारियों में ही साल 1976 में 1710 रन बनाए थे. उन्होंने 7 सेंचुरी और 5 फिफ्टी ठोक दी थीं. उनका हाईएस्ट स्कोर 291 का रहा था. मोहम्मद यूसुफ ने 30 साल पुराने इस रिकॉर्ड को 2006 में ध्वस्त किया था. अब यूसुफ के रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है. इस लिस्ट में सचिन-विराट काफी नीचे हैं. दोनों ने 11 से भी ज्यादा मैच खेलकर भी इसकी बराबरी नहीं कर पाए. जो रूट तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 2021 में 29 पारियों में 1708 रन ठोके थे.