कानपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी का मेट्रो सफर भी प्रस्तावित है. ऐसे में सबसे खास बात ये है कि जिस नयागंज मेट्रो स्टेशन से पीएम मोदी मेट्रो की सवारी शुरू कर सकते हैं, उसे पूरी तरह दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. कानपुर में यूं तो पांच नए भूमिगत स्टेशन बने हैं, लेकिन नयागंज सबसे खास है.
दुल्हन की तरह सजा है स्टेशन
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां से सफर कर पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा लिया था. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम इसी स्टेशन से मेट्रो के सफर करने का प्रस्तावित है, जिसको देखते हुए स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. स्टेशन को फूलों, लाइटों और रंग-बिरंगे कपड़ों से खूबसूरत लुक दिया गया है. पीएम मोदी के आने की वजह से यहां तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
नयागंज स्टेशन अब सिर्फ मेट्रो पकड़ने की जगह नहीं, बल्कि शहर की शान बन गया है. अंदर घुसते ही एक अलग ही माहौल नजर आता है. दीवारों पर खूबसूरत आर्टवर्क, फर्श पर चमचमाती टाइल्स और हर जगह सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. एंट्री पॉइंट से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर जगह पर सुरक्षा और स्वागत के खास इंतजाम किए गए हैं.
पीएम के साथ सीएम योगी भी करेंगे सफर
पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मेट्रो सफर में रहेंगे. माना जा रहा है कि पीएम नयागंज स्टेशन से मेट्रो पकड़ेंगे और वहां से रावतपुर तक का सफर तय करेंगे. यह सफर जमीन के करीब 55 फीट नीचे बने सुरंगों से होगा, जो अपने आप में बेहद खास है. मेट्रो स्टेशन में सेंसर बेस्ड एसी सिस्टम और पूरी तरह ऑटोमेटिक सिस्टम लगा हुआ है, जिससे सफर और भी आरामदायक होगा.
पीएम की सुरक्षा में न हो चूक
यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) की टीम लगातार स्टेशन की निगरानी कर रही है. सफाई से लेकर सुरक्षा तक हर एक चीज की बारिकी से जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन और मेट्रो अधिकारी दिन-रात डटे हुए हैं. ताकि पीएम और सीएम के आगमन में कोई चूक न हो.
25 अप्रैल से आम लोग कर सकेंगे सफर
25 अप्रैल से नयागंज समेत 5 नए अंडरग्राउंड स्टेशनों पर आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी, लेकिन उससे पहले 24 अप्रैल को यह स्टेशन पूरे देश की नजरों में होगा. जब पीएम मोदी यहां से मेट्रो में सफर करेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो नयागंज मेट्रो स्टेशन सिर्फ एक स्टेशन नहीं, अब शहर का गौरव बन गया है. जब यहां से देश के प्रधानमंत्री मेट्रो की सवारी करेंगे, तो यह पल कानपुर के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.