Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए सीएसके के खिलाफ 76 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि रोहित सुर्खियों में आ गए हैं. अभिषेक नायर जिन्हें बीसीसीआई ने 8 महीने में ही टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से बाहर कर दिया, हिटमैन ने उन्हीं को धन्यवाद दिया है. रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें उन्होंने नायर को आभार जताया है.
केकेआर में शामिल हुए अभिषेक नायर
अभिषेक नायर को 8 महीने पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा बनाया था. लेकिन 8 महीने में ही बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सीनियर प्लेयर्स को नायर की मौजूदगी खटक रही थी. हालांकि, हिटमैन के साथ नायर की बॉन्डिंग जबरदस्त देखने को मिली है. यहां तक रोहित ने सीएसके के खिलाफ 76 रन की मैच विनिंग पारी खेलने के बाद नायर को धन्यवाद कहा.
रोहित ने लगाई इंस्टा स्टोरी
सीएसके के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की. उन्होंने इसमें अभिषेक नायर को मेंशन करके लिखा, ‘थैंक्यू ब्रो’. इस धन्यवाद की इनसाइड स्टोरी क्या है इसे जानने के लिए सभी बेताब हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा अभिषेक नायर के साथ मिलकर कुछ काम कर रहे थे. 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित ने 26 रन की पारी खेली. इससे एक दिन पहले दोनों के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के बीकेसी सुविधा में नायर के साथ काम किया था.
ये भी पढ़ें… KKR vs GT: हार से तिलमिलाए अजिंक्य रहाणे, इन 2 प्लेयर्स पर फोड़ा ठीकरा, कहा- बॉलर्स से शिकायत नहीं..
खराब फॉर्म में थे हिटमैन
रोहित शर्मा इस सीजन लगातार फ्लॉप हो रहे थे. लेकिन हिटमैन अब वापसी कर चुके हैं. उन्होंने सीएसके के खिलाफ मैच विनिंग पारी खली. हिटमैन ने 76 रन ठोक चेन्नई की उम्मीदों को चूर-चूर कर दिया. अब देखना होगा कि हैदराबाद के खिलाफ हिटमैन कैसा प्रदर्शन करते हैं.