UP Weather Today: यूपी वालों भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, अब 44 डिग्री पहुचेंगा तापमान, 17 जिलों में हीट वेव का अलर्ट

admin

यूपी वालों भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, अब 44 डिग्री पहुचेंगा तापमान

Last Updated:April 22, 2025, 05:16 ISTUP Weather Today: यूपी में अब भीषण गर्मी का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी. वहीं, BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अगले कुछ दिन…और पढ़ेंभीषण गर्मी का अलर्टहाइलाइट्सयूपी के 17 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी.तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना.हमीरपुर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज.वाराणसी: यूपी में गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है और मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में और उछाल आएगा और पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा. ऐसे मेंप्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में गर्मी का कहर दिखाई देगा. इस दौरान 17 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. इन जिलों में ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, औरया, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी और प्रयागराज शामिल हैं.

शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ38.6/27.0161आगरा 40.6/26.7182कानपुर42.2/24.4124मेरठ37.2/24.0235वाराणसी40.8/27.0101

(नोट – यह आंकड़ा सोमवार का है)

एक्टिव हो रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अगले कुछ दिनों तक तापमान में उछाल आएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान अलग-अलग जिलों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा. हालांकि 3 दिन बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट के भी आसार हैं. क्योंकि 24 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है.

हमीरपुर रहा सबसे गर्म जिला

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी का हमीरपुर सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कानपुर में तापमान 42.2 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 05:16 ISThomeuttar-pradeshयूपी वालों भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार, अब 44 डिग्री पहुचेंगा तापमान

Source link