Last Updated:April 21, 2025, 23:06 ISTNoida Latest News: यूपी के नोएडा में 10 साल से एक विदेशी युवक रह रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह विदेशी युवक काफी शातिर ठग था. आरोपी गिरफ्तार. नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां विदेशी युवक 10 साल पहले भारत आया था. तब से वह नोएडा में ही रह रहा था. वह काफी लग्जरी लाइफ जीता था. उसका रहन-सहन देख हर कोई दंग था, लेकिन जब वह पुलिस की नजर में आया तो उसका राज खुला जिसे जानकर हर कोई चौंक गया. दरअसल, नोएडा में नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. नैनीताल बैंक का सर्वर हैक करने के बाद 16 करोड़ रुपए अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे. पुलिस ने एक विदेशी नागरिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 50 हजार नगद, 8 बैंक के चैकबुक और 7 मोबाइल 1 लैपटॉप 2 पासपोर्ट बरामद हुए हैं.
शातिर आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए का ड्रग्स भी बरामद हुआ है. पकड़ा गया शावेज भोले-भाले लोगों के बैंक खातों को उपलब्ध कराता था फिर उन खातों में लोगों से ठगी कर पैसे को ट्रांसफर करते थे. नैनीताल बैंक का भी पैसा ट्रांसफर हुआ था. फ्रॉड करने में एक्सपर्ट विदेशी नागरिक एलेक्स है और वह पिछले दस साल से भारत में रह रहा है. सेक्टर 36 साइबर थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिगमा 4 सेक्टर से गिरफ्तार किया है.
सुहागरात मनाने कमरे में गया दूल्हा, कुछ देर बाद जोर-जोर से लगा चिल्लाने, बोला- ‘ये दुल्हन तो…’
ग्रेटर नोएडा मे 2 सगे भाइयों की जमीन को लेकर हुई मारपीटवहीं दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा में 300 बीघा के फार्म हाउस को लेकर मारपीट हुई है. दो सगे भाईयों के बीच यहां विवाद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 6 गाड़ियो को भी सीज किया गया है. तकरीबन 35 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई. जमीन विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. फार्म हाउस पर पास में बातचीत के बाद मारपीट हुई. नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 151 स्थित फार्म हाउस की घटना है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 23:06 ISThomeuttar-pradesh10 साल पहले भारत आया विदेशी युवक, जीता था लग्जरी लाइफ, पैसा देख पुलिस सन्न