KKR vs GT IPL 2025: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सोमवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए. शानदार बल्लेबाजी कर रहे गिल 55 गेंदों में 90 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी उन्होंने एक फुल टॉस को सीधे रिंकू सिंह के हाथों में मार दिया. इस तरह गिल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए और एक महत्वपूर्ण मौके पर फील्डर को ढूंढ बैठे.
विराट और राहुल की बराबरी
यह इंडियन प्रीमियर लीग में दूसरा मौका था जब शुभमन गिल नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. गिल आईपीएल इतिहास में दो या उससे अधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस अनचाही सूची में अन्य खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (3), विराट कोहली (2) और केएल राहुल (2) हैं. गिल ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में कोहली और केएल राहुल की बराबरी कर ली.
गिल के सीजन में 300 रन पूरे
इससे पहले गिल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 रन पर आउट हुए थे.सोमवार को खेली गई उनकी 90 रनों की पारी ने उन्हें इस सीजन में 300 रनों के आंकड़े को पार करा दिया और ऑरेंज कैप की दौड़ में 7वें स्थान पर पहुंचा दिया. अब उनके 8 पारियों में 153.26 के स्ट्राइक रेट से 305 रन हैं.
ये भी पढ़ें: सबसे तेज तिहरा शतक…कौन तोड़ेगा वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड? तीन धुरंधर खिलाड़ी हैं दावेदार
IPL में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़ – 3 बारग्लेन मैक्सवेल – 3 बारडेविड वार्नर – 3 बारक्रिस गेल – 2 बारफाफ डुप्लेसिस – 2 बारविराट कोहली – 2 बारशुभमन गिल – 2 बारकेएल राहुल – 2 बार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेंच गर्म कर रहे करोड़पति…नटराजन से गुरबाज तक, अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए ये 5 धुरंधर
साई सुदर्शन ने भी ठोकी फिफ्टी
इस मैच में गिल के सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 36 गेंदों में 52 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. सुदर्शन की अच्छी फॉर्म ने उन्हें ऑरेंज कैप की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया है. उन्होंने 8 पारियों में 152.18 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस ने ईडन गार्डन्स में 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए.