Team India Prince Shubhaman Gill: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हुईं. कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने 55 गेंद पर 90 रनों की पारी खेली. इस दौरान 10 चौके और 3 छक्के उनके बल्ले से निकले. शुभमन दुर्भाग्यशाली रहे कि आईपीएल में अपना पांचवां शतक नहीं लगा पाए.
शरमा गए शुभमन
बल्लेबाजी से पहले शुभमन ने टॉस के दौरान अपने एक जवाब से चर्च में आ गए थे. टॉस के समय पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने एक अजीब सवाल उनसे किया. इस पर शुभमन को शर्माने लगे. दरअसल, डैनी मॉरिसन ने उनसे पूछा, ”आप अच्छे दिख रहे हैं, क्या जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है? क्या आप जल्द ही शादी कर रहे हैं?” इस अप्रत्याशित सवाल से गिल शरमा गए और फिर जवाब दिया, ”नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेंच गर्म कर रहे करोड़पति…नटराजन से गुरबाज तक, अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए ये 5 धुरंधर
सारा के साथ जुड़ा था नाम
यह सवाल जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शुभमन लंबे समय तक महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में रहे हैं. दोनों ने कभी भी इस पर कुछ भी आधिकारिक रूप से नहीं कहा. शुभमन और सारा की डेटिंग की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में यह सामने आया कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
ये भी पढ़ें: सबसे तेज तिहरा शतक…कौन तोड़ेगा वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड? तीन धुरंधर खिलाड़ी हैं दावेदार
शुभमन का फॉर्म
गुजरात के कप्तान गिल ने इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 305 रन बनए हैं. इस दौरान उनका औसत 43.57 और स्ट्राइक रेट 153.26 का रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं.