morning gas acidity constipation will not bother include these 5 foods in your dinner | सुबह की गैस- एसिडिटी, कब्ज की नहीं रहेगी टेंशन, रात के खाने में शामिल करें ये 5 फूड्स

admin

morning gas acidity constipation will not bother include these 5 foods in your dinner | सुबह की गैस- एसिडिटी, कब्ज की नहीं रहेगी टेंशन, रात के खाने में शामिल करें ये 5 फूड्स



यदि आप रोज सुबह गैस, एसिडिटी, कब्ज, पेट में मरोड़ जैसी डाइजेशन प्रॉब्लम का सामना करते हैं, तो यह आपके पिछली रात के डिनर का असर हो सकता है. इसलिए  रात का खाना हमेशा बहुत ही सावधानी से चुनने की सलाह दी जाती है. क्योंकि फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण रात में डाइजेशन स्लो होता है, जिससे भारी खाना खाने से पाचन संबंधित समस्याओं के होने का खतरा रहता है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के अनुसार, हमारा आंत माइक्रोबायोम पोषक तत्वों को तोड़ने और उन्हें शरीर में पहुंचाने में मदद करता है. अगर हम अपनी आंतों को सही तरीके से पोषण नहीं देते, तो यह खराब पाचन का कारण बन सकता है. ऐसे में पाचन को सुनिश्चित करने के लिए डिनर इन 5 फूड्स को शामिल करना बहुत मददगार साबित होता है. 
इसे भी पढ़ें- बाल झड़ने के साथ बॉडी में हो रही ये 5 चीजें, न करें नजरअंदाज हो सकता है एनीमिया का संकेत

डिनर में जरूर शामिल करें ये फूड्स
लीन प्रोटीन
अंडे, बीन्स और नट्स जैसे फूड्स लीन प्रोटीन से भरे होते हैं और ये पाचन में मदद करते हैं. इन्हें रात के खाने में शामिल करने से डाइजेशन आसानी से होता है, साथ ही मेटाबोलिज्म तेज होता है. 
अदरक
अदरक का सेवन पाचन में मदद करता है. यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एक्टिविटी में सुधार करता है और लार सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है.
पत्तेदार सब्जियां
पालक, केल, और अरुगुला जैसे पत्तेदार सब्जियों को डिनर में खाना फायदेमंद होता है। इनमें  पोषक तत्व और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो डाइजेशन को आसान बनाने के साथ शरीर में एनर्जी लेवल को बढ़ाती है. 
हर्बल चाय
यदि आपका डाइजेशन स्लो है, तो डिनर के बाद अदरक, पेपरमिंट, या कैमोमाइल जैसी हर्बल चाय का सेवन करना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इससे खाना पचने में आसानी के साथ नींद भी बहुत अच्छी आती है. 
प्रोबायोटिक सोडा
एक्सपर्ट बताते हैं कि ये स्वादिष्ट होते हैं और पाचन में सुधार करते हैं. हालांकि, इन्हें फाइबर वाले खाद्य पदार्थों का विकल्प नहीं मानना चाहिए, लेकिन ये भोजन के बाद के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं.
इसे भी पढ़ें- स्किन पर चकते, दमघोंटू हवा, भारत के सबसे प्रदूषित शहर में जानलेवा हालात, जान लें बचाव के तरीके
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 
 



Source link