अचानक किस पर भड़कीं श्रेयस अय्यर की बहन, सोशल मीडिया पर निकाली गुस्से की आग| Hindi News

admin

अचानक किस पर भड़कीं श्रेयस अय्यर की बहन, सोशल मीडिया पर निकाली गुस्से की आग| Hindi News



भारत के स्टार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में IPL 2025 में खेल रहे हैं और पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. IPL 2025 के 8 मैचों में श्रेयस अय्यर अभी तक 43.83 की औसत से 263 रन बना चुके हैं. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई का सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी फिर से मिल गया है. श्रेयस अय्यर को B ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. श्रेयस अय्यर को अब हर साल BCCI से 3 करोड़ रुपये मिलेंगे.
अचानक किस पर भड़कीं श्रेयस अय्यर की बहन
सोशल मीडिया पर इसी बीच श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने अपने गुस्से की आग निकाली है. IPL 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पंजाब किंग्स (PBKS) की हार के बाद फैंस के एक ग्रुप ने उन्हें ट्रोल किया था. श्रेष्ठा अय्यर ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी एक लंबी-चौड़ी पोस्ट के जरिए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेला गया था.

‘लोगों की सोच शर्मनाक है’
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘यह देखना वाकई निराशाजनक है कि लोग इतना नीचे गिर गए हैं. क्रिकेटर के सपोर्ट के लिए आए उनके परिवार को फैन के द्वारा हार का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जो लोग मुझ पर उंगली उठा रहे हैं उनकी मानसिकता न केवल हास्यास्पद है, बल्कि शर्मनाक भी है. मैं उन अधिकतर मैचों में मौजूद रही हूं, जिसमें भारत को जीत मिली है.’
आलोचना भाई का सपोर्ट करने से नहीं रोकेगी
मैं पहले भी कई मैचों में मौजूद रही हूं, चाहे वो भारत के हों या कोई और अन्य मैच, उनमें से ज्यादातर मैचों में जीत मिली है. लेकिन मुझे लगता है कि जब आप स्क्रीन के पीछे से ट्रोल करने में व्यस्त होते हैं तो आपके लिए फैक्ट्स मायने नहीं रखते. इसके अलावा, श्रेष्ठा अय्यर ने कहा कि आलोचना उन्हें अपने भाई और उनकी टीम का समर्थन करने से नहीं रोकेगी.
जीत और हार खेल का एक हिस्सा
श्रेष्ठा अय्यर ने कहा, ‘मैं अपने भाई और उनकी टीम की एक पॉजिटिव सपोर्टर हूं और हमेशा रहूंगी. आपकी बिना मतलब की आलोचना मुझे नहीं हिला सकती है. यह सिर्फ आपकी अज्ञानता को दर्शाती हैं. जीतें या हारें, मैं उनका सपोर्ट करने के लिए हमेशा मौजूद रहूंगी, क्योंकि असली सपोर्ट ऐसा ही होता है. आज उनका दिन नहीं था, लेकिन हारना खेल का एक हिस्सा है, कुछ ऐसा जो आपको पता होगा अगर आपने कभी ऑनलाइन नफरत टाइप करने से ज्यादा कुछ किया हो.’



Source link