IPL 2025 Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 8 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 2 जीत ही मिली है. वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. राजस्थान को पिछले चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब उसका मुकाबला 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. उससे पहले राजस्थान को एक बड़ा झटका लगा है.
आरसीबी के खिलाफ नहीं खेलेंगे सैमसन
आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान के लिए बुरी खबर आई है. कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं. सैमसन पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ इस कारण नहीं खेल पाए थे. अब वह आरसीबी के खिलाफ भी मैच में नहीं उतरेंगे. वह जयपुर में ही हैं. रॉयल्स के मेडिकल स्टाफ ने सैमसन की वापसी की तारीख तय नहीं की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेंच गर्म कर रहे करोड़पति…नटराजन से गुरबाज तक, अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए ये 5 धुरंधर
राजस्थान रॉयल्स ने जारी किया बयान
रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा, ”राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वह राजस्थान रॉयल्स मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के ‘होम बेस’ पर ही रहेंगे. ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया के अंतर्गत वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे. टीम प्रबंधन उनकी प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उनकी वापसी के लिए मैच दर मैच का दृष्टिकोण अपनाएगा.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल के बीच बड़ा बवाल, 2 दिग्गजों पर बैन लगाने की मांग, ईडन गार्डन्स में नहीं मिलेगी एंट्री?
रियान पराग करेंगे कप्तानी
सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे. रियान ने सीजन के पहले तीन मैच में भी रॉयल्स की अगुआई की थी क्योंकि सैमसन को केवल बल्लेबाजी करने की अनुमति थी और उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी. सैमसन चौथे मैच से टीम की अगुआई करने से पहले उन तीन मैचों में ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे थे. सैमसन की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करना जारी रखेंगे. अब तक खेले गए सात मैच में सैमसन ने एक अर्धशतक से 224 रन बनाए हैं. पराग के नेतृत्व में रॉयल्स ने चार में से तीन मैच गंवाए और केवल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की.