BHU के पीएचडी प्रवेश पर क्यों मचा है बवाल? दलित छात्र के बाद अब इन स्टूडेंट्स दिया धरना.. जानें वजह

admin

ये डीएम करा रहीं IAS-PCS की तैयारी, लंदन की जॉब छोड़ बनी थीं IAS अफसर

Last Updated:April 21, 2025, 19:07 ISTBHU News: करणी सेना के बाद अब सपा सांसद वीरेंद्र सिंह धरनास्थल पहुंच छात्रा अर्चिता को न्याय दिलाने की बात कही है. बताते चलें कि अभी हाल में ही बीएचयू पीएचडी प्रवेश में धांधली को लेकर दलित छात्र ने भी आंदोलन कि…और पढ़ेंX

बीएचयू में स्टूडेंट्स का धरनावाराणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पीएचडी प्रवेश को लेकर हंगामा मचा है. विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एक सीट पर प्रवेश के लिए दो अलग अलग जगहों पर स्टूडेंट्स का धरना जारी है. विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस पर अर्चिता सिंह पांच दिनों से धरने पर हैं, तो वहीं इसी सीट पर प्रवेश के लिए भास्करादित्य त्रिपाठी भी कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठे है. स्टूडेंट्स के इस आंदोलन को लेकर अब फिर से राजनीति भी गरमा गई है.

करणी सेना के बाद अब सपा सांसद वीरेंद्र सिंह धरनास्थल पहुंच छात्रा अर्चिता को न्याय दिलाने की बात कही है. बताते चलें कि अभी हाल में ही बीएचयू पीएचडी प्रवेश में धांधली को लेकर दलित छात्र ने भी आंदोलन किया था. लम्बी लड़ाई के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी गलती मानी और दलित छात्र शिवम सोनकर का प्रवेश लिया.

लगाए ये आरोपछात्रा अर्चिता ने बताया कि एडमिशन से सम्बंधित सभी आवश्यक कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पूरा कर लिया गया है. EWS के नए सर्टिफिकेट के लिए 31 मार्च तक समय भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिया था जिसको समय से पूर्व ही जमा कर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी अब विश्वविद्यालय उनके एडमिशन प्रोसेस को रोक दिया है. हालांकि, इन मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर भी धरनाइससे इतर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर भी दो स्टूडेंट्स प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग में पीएचडी प्रवेश में धांधली को लेकर धरने पर बैठें है. इन सब के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्रेस रिलीज जारी कर इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता बताई है. विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि उनकी उदासीनता के कारण ही आज विश्वविद्यालय परिसर में धांधली सम्बंधित दिक्कतें लगातार सामने आ रही हैं.
Location :Varanasi,Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 19:07 ISThomeuttar-pradeshBHU-PHD में प्रवेश के लिए अब धरने पर बैठी छात्रा, लगाया गंभीर आरोप

Source link