IPL 2025 CAB wrote letter to BCCI to ban Harsha Bhogle and Simon Doull from entering Eden Gardens Know matter | आईपीएल के बीच बड़ा बवाल, 2 दिग्गजों पर बैन लगाने की मांग, ईडन गार्डन्स में नहीं मिलेगी एंट्री?

admin

IPL 2025 CAB wrote letter to BCCI to ban Harsha Bhogle and Simon Doull from entering Eden Gardens Know matter | आईपीएल के बीच बड़ा बवाल, 2 दिग्गजों पर बैन लगाने की मांग, ईडन गार्डन्स में नहीं मिलेगी एंट्री?



IPL 2025 Controversy: आईपीएल 2025 के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डूल को ईडन गार्डन्स में मैचों पर कमेंट्री करने से प्रतिबंधित करने का आग्रह किया है. सीएबी का यह अनुरोध तब आया जब साइमन डूल और हर्षा भोगले ने सुझाव दिया कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को शहर से बाहर चले जाना चाहिए क्योंकि घरेलू क्यूरेटर फ्रेंचाइजी की मांगों के अनुसार पिचें तैयार करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
बीसीसीआई से अनुरोध
रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य संघ ने बीसीसीआई को एक कड़ा पत्र सौंपा है. इसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे जारी आईपीएल सीजन में ईडन गार्डन्स में होने वाले किसी भी मैच में हर्षा भोगले और साइमन डूल को कमेंट्री करने से रोकें. क्रिकबज पर एक बातचीत में, साइमन डूल ने सुझाव दिया था कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी को एक नया घरेलू मैदान ढूंढना चाहिए यदि ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर का असहयोग जारी रहता है.
डूल और हर्षा ने क्या कहा था?
साइमन डूल ने कहा था, “अगर वह (क्यूरेटर) घरेलू टीम की बात नहीं सुन रहा है… मेरा मतलब है, वे स्टेडियम की फीस चुका रहे हैं, वे आईपीएल में जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए भुगतान कर रहे हैं, लेकिन अगर वह अभी भी घरेलू टीम की बात नहीं सुन रहा है, तो फ्रेंचाइजी को कहीं और ले जाओ. उसका काम खेल पर राय देना नहीं है. उसे इसके लिए भुगतान नहीं किया जाता है.” हर्षा भोगले ने भी उनके विचारों का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था, ”अगर वे घर पर खेल रहे हैं, तो उन्हें वह ट्रैक मिलना चाहिए जो उन्हें लगता है कि उनके गेंदबाजों के अनुकूल हैं. मैंने कुछ ऐसा देखा (केकेआर क्यूरेटर ने जो कहा उसके बारे में).” 
ये भी पढ़ें: सबसे तेज तिहरा शतक…कौन तोड़ेगा वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड? तीन धुरंधर खिलाड़ी हैं दावेदार
क्या है बीसीसीआई का नियम?
सीएबी ने इस मामले पर क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का पक्ष लिया है. उसने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और केवल बीसीसीआई नियमों का पालन कर रहे हैं. नियमों के मुताबिक, कोई भी फ्रेंचाइजी किसी मैदान पर तैयार की जाने वाली पिच की प्रकृति को निर्देशित नहीं कर सकती है. केकेआर के कप्तान रहाणे ने कथित तौर पर मुखर्जी से अधिक स्पिन-अनुकूल विकेट तैयार करने के लिए कहा था जो वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे फ्रेंचाइजी के सितारों की मदद करे. लेकिन विकेट अक्सर तेज गेंदबाजों के अनुकूल साबित हुआ है, जिससे हाई स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं. सीएबी का मानना है कि क्यूरेटर ने विकेट कैसे तैयार किया जाना चाहिए, इसके बारे में दिशानिर्देशों का पालन किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेंच गर्म कर रहे करोड़पति…नटराजन से गुरबाज तक, अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए ये 5 धुरंधर
बीसीसीआई के फैसले का इंतजार
हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ईडन गार्डन्स में होने वाले आईपीएल मैच में न तो हर्षा भोगले और न ही साइमन डूल के कमेंट्री करने की उम्मीद है, जिसमें मेजबान केकेआर का मुकाबला गुजरात टाइटन्स से होगा. बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल भी 25 मई को ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. अगर बीसीसीआई इस सीएबी की बात मानता है तो दोनों दिग्गज फाइनल में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे.



Source link