Last Updated:April 21, 2025, 18:06 ISTRam Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने महर्षि अगस्त्य और गोस्वामी तुलसीदास की मूर्तियों की स्थापना की है. राम मंदिर के साथ 18 अन्य मंदिरों का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है.राम मंदिर अयोध्या में स्थापित हुई महर्षि अगस्त्य की मूर्ति.हाइलाइट्सराम मंदिर में महर्षि अगस्त्य और तुलसीदास की मूर्तियां स्थापित.अयोध्या में 18 अन्य मंदिरों का निर्माण लगभग पूरा.गंगा दशहरा पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की योजना.अयोध्या: राम मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या आने वाले राम भक्तों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. जहां पहले राम मंदिर में बालक राम के दर्शन और पूजन की व्यवस्था थी, वहीं हाल ही में राम मंदिर के यात्री सुविधा केंद्र के सामने गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसके बाद अब राम मंदिर के सप्त मंडपम में महर्षि अगस्त्य के मंदिर का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है और उनकी मूर्ति भी स्थापित कर दी गई है. अब राम भक्त प्रभु राम के साथ-साथ महर्षि अगस्त्य और गोस्वामी तुलसीदास के भी दर्शन कर सकेंगे.
सप्त मंदिर निर्माण का काम पूराराम मंदिर परिसर में स्थित सप्त मंदिर का निर्माण भी आज पूरा कर लिया गया है. इनमें से एक मंदिर में महर्षि अगस्त्य की मूर्ति की स्थापना भी की गई है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर में बनने वाले सभी मंदिरों की मूर्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं और जल्द ही सभी मंदिरों में इन मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा. इसके बाद, मंदिर के शिखर पर ध्वनि दंड की स्थापना की जाएगी.
गंगा दशहरा को लेकर खास योजनाआपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. राम मंदिर के साथ-साथ 18 अन्य मंदिरों का निर्माण भी किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है. इन 18 मंदिरों में मूर्तियां स्थापित करने का कार्य चल रहा है। अब राम भक्त अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु राम के साथ-साथ इन 18 अन्य मठ-मंदिरों के दर्शन भी कर सकेंगे. इसके अलावा, राम मंदिर ट्रस्ट गंगा दशहरा के मौके पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा करने की योजना भी तैयार कर रहा है.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 17:59 ISThomeuttar-pradeshराम मंदिर में अब महर्षि अगस्त्य के भी होंगे दर्शन, भक्तों को मिलेगा नया अनुभव!