Unbreakable Cricket Records: मॉडर्न क्रिकेट में साल दर साल रिकॉर्डलिस्ट लंबी होती जा रही है. एक के बाद एक रिकॉर्ड बनते दिख रहे हैं, कभी बल्लेबाजों का धमाका देखने को मिलता है तो कभी गेंदबाजों का चमत्कार. लेकिन हम आपको बल्लेबाजी का ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिसे तोड़ना दूर छूना भी मुमकिन नहीं है. यह रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का है, जो श्रीलंका के नाम है.
जोड़ी बनी गेंदबाजों की काल
श्रीलंका की टीम साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरी. मुकाबला कोलंबो के मैदान पर खेला जा रहा था जहां श्रीलंका की एक जोड़ी ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. दोनों बल्लेबाजों ने 3 दिन तक गेंदबाजों को विकेट की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया थ. हम बात कर रहे हैं महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा की जिन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. उन्होंने पहले दिन शतक ठोके और फिर अगले दो दिन बल्लेबाजी से प्रोटियाज टीम के पसीने छुड़वा दिए.
ट्रिपल सेंचुरी से चूके थे संगाकारा
कुमार संगाकारा ने बदकिस्मती से ट्रिपल सेंचुरी से महज 13 रन से चूक गए थे. उन्होंने 457 गेंदो में 35 चौकों की मदद से 287 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथी महेला जयवर्धने का बल्ला नहीं थमा. उन्होंने अपनी पारी में 572 गेंदे खेलीं और 43 चौकों और 1 छक्के की मदद से 374 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. यदि वह 27 रन और जोड़ लेते तो ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड टूट जाता है.
ये भी पढे़ं.. BCCI Contracts: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी, ईशान-श्रेयस की वापसी, युवाओं की चमकी किस्मत
624 रन की पार्टनरशिप अटूट
जयवर्धने और संगाकारा के बीच 624 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई. पिछले 19 साल से इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है. इस मुकाबले में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 756 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था. दोनों पारियों में मिलाकर भी अफ्रीकी टीम टारगेट को हासिल करने में कामयाब नहीं हुई और श्रीलंका ने मैच को 153 रन से अपने नाम किया था.