Fastest Triple Century in Tests: टेस्ट क्रिकेट में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक खास रिकॉर्ड अब तक कायम है. वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में विस्फोटक बैटिंग की थी. उन्होंने 278 गेंद में ही तिहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. सहवाग ने दूसरी पारी टेस्ट में 300 रनों के आंकड़े के पार किया था. इससे पहले उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 364 गेंद में तिहरा शतक जड़ा था.
टेस्ट का अनोखा रिकॉर्ड
सहवाग ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा था. हेडन पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2003 में 362 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था. सहवाग ने 2008 में इस रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था. इंग्लैड के हैरी ब्रूक ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 310 गेंदों पर 300 रनों के आंकड़े को छुआ था. अब सवाल ये उठता है कि क्या टेस्ट में सहवाग के इस महारिकॉर्ड को कोई तोड़ पाएगा? क्या कोई बल्लेबाज 278 गेंदों से कम में तिहरा शतक लगा पाएगा? हम आपको युवा चेहरों में से तीन ऐसे विस्फोटक प्लेयर के नाम बता रहे हैं जो भविष्य में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं…
यशस्वी जायसवाल
बहुत ही कम समय में अपना नाम बनाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं. यशस्वी ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में 171 रन की बड़ी पारी खेली थी. उसके बाद 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में 209 और राजकोट में नाबाद 214 रन बनाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 166 रन की पारी खेलकर सनसनी मचा दी थी. यशस्वी के नाम टेस्ट में चार शतक हैं और हर बार उन्होंने 150 रन से ज्यादा बनाए हैं. वह कम ही समय में बड़ी पारी खेलने के लिए मशहूर हो गए हैं. तेजी से रन बनाने वाले यशस्वी टेस्ट में फास्टेस्ट तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Ayush Mhatre: धोनी को मिल गया सुरेश रैना जैसा खूंखार बल्लेबाज, 17 की उम्र में CSK के लिए धमाकेदार डेब्यू
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के युवा स्टार हैरी ब्रूक ने भी यशस्वी की तरह कम ही समय में अपनी पहचान बना ली. वह तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के अहम बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 24 टेस्ट में 58.48 की औसत से 2281 रन बनाए हैं. ब्रूक ने 8 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल के अंत में शानदार तिहरा शतक लगाया था. ब्रूक ने मुल्तान में 310 गेंद में ही तिहरा शतक ठोक दिया था. वह फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी के मामले में सहवाग के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे. ब्रूक अगर निकट भविष्य में टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड तोड़ दें तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा छक्का खाने वाले 5 फिसड्डी गेंदबाज, नंबर-1 वाले का नाम जानकर नहीं होगा यकीन
ऋषभ पंत
अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सहवाग के सबसे तेज तिहरे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदारों में शामिल हैं. पंत ने 43 टेस्ट मैचों में 2948 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.11 का रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 73.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यह टेस्ट में बहुत ही उम्दा माना जाता है. पंत के नाम 6 शतक हैं और उच्चतम स्कोर नाबाद 159 रन है. आक्रामक बल्लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी टेस्ट में सबसे तेज तिहरा शतक लगा सकता है.