Pope Francis Death Reason: रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी नेता पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है. उन्होंने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इसकी जानकारी वेटिकन ने सोमवार को एक वीडियो बयान में जारी की है. उन्होंने कहा कि रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी नेता पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधह हो गया है. आपको बता दें पोप फ्रांसिस बाइलेट्रल निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
क्या है बाइलेट्रल निमोनिया?निमोनिया फेफड़ों का एक इंफेक्शन है, जिसमें एल्वियोली में पस और फ्लूइड भर जाता है. इससे सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वहीं जब निमोनिया दोनों फेफड़ों में होता है, तो इसे बाइलेटरल निमोनिया कह जाता है. इस स्थिति में दोनों फेफड़ों पर असर पड़ता है, तो सांस लेने में बहुच ज्यादा पेरशानी का सामना करना पड़ता है. इस स्थिति में दोनों ही फेफड़ों द्वारा पर्याप्त ऑक्सीजन खून में नहीं पहुंच पाता. बाइलेटरल निमोनिया होने पर शरीर में कई लक्षण दिख सकते हैं, जैसे- खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, ठंड लगना, छाती में दर्द और थकान आदि.
Disclaimerप्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.