IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 26 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से हरा दिया. महान विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली और अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को जीत दिला दी. रोहित शर्मा की पारी में 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करने के बाद अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है.
फॉर्म में लौटते ही रोहित शर्मा के बदले तेवर!
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक खराब दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी शक नहीं किया और खुद के टैलेंट पर भरोसा रखा. रोहित शर्मा का यह IPL 2025 सीजन में पहला अर्धशतक है. रोहित शर्मा ने इस सीजन में अब तक सात पारियों में 26.33 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें 154.90 का स्ट्राइक रेट है, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक ही है. रोहित इससे पहले पिछले मैचों में 0, 8, 13, 17, 18 और 26 रन ही बना पाए थे.
रोहित शर्मा ने निकाल दी दिल की भड़ास
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है. मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना महत्वपूर्ण था. जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं.’ रोहित शर्मा ने कहा कि अगर आप खुद की क्षमता पर संदेह करने लग जाते हो तो फिर दबाव बढ़ सकता है.
‘मैं गेंद को हिट करना चाहता था’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘बड़ा स्कोर बनाए लंबा समय हो गया था, लेकिन अगर आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो तो इससे खुद पर दबाव बनाते हो. आप किस तरह से खेलना चाहते हो उसके बीच संतुलन स्थापित करना महत्वपूर्ण होता है. मैं गेंद को हिट करना चाहता था, लेकिन नियंत्रण में रहना भी महत्वपूर्ण होता है. अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उस पर उसी तरह का शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था जैसा मैं हमेशा करता हूं. ऐसा निरंतर नहीं हो रहा था लेकिन मैंने कभी खुद पर संदेह नहीं किया.’
वानखेड़े स्टेडियम में रोहित को मिलेगा बड़ा सम्मान
रोहित शर्मा ने अपनी काफी क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम में खेली है, जिसके एक स्टैंड को उनके सम्मान में तैयार किया जा रहा है. रोहित ने इस संदर्भ में कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है. जब मैं बच्चा था तो मैच देखने के लिए यहां आया करता था. किसी समय हमें यहां आने की इजाजत नहीं थी. मैं इस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, अब यह स्टैंड, बहुत बड़ा सम्मान है. मैं नहीं जानता कि जब यह तैयार होगा तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी होगी.’