Last Updated:April 21, 2025, 11:59 ISTभारत में दहेज उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर दहेज की डरा देने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक विवाहिता महिला ने शादी के बाद अपने ससुराल वालों पर…और पढ़ेंX
शादी के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता से मांगी ऑडी और 21 लाख: मचा हड़कंप, ससुरालग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक विवाहिता महिला ने शादी के बाद अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग 21 लाख रुपए और ऑडी की मांग कर रहे हैं. इसकी शिकायत थाना सेक्टर 24 में दर्ज कराया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामलापीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 15 में 2022 को थाना फेस दो क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक के साथ हुआ था. परिजन ने अपनी समर्थ के अनुसार दहेज दिया था. पीड़िता का आरोप है ससुराल पक्ष के लोग दहेज से संतुष्ट नहीं थे. इसके बाद पीड़िता से दहेज की मांग की जाने लगी.
ऑडी और लाख रुपए की डिमांड
ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज के रूप में ऑडी गाड़ी और 21 लाख रुपए की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया. आरोपियों ने मारपीट की और चुन्नी से गलत घोटकर हत्या करने की कोशिश की. पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसकी बिना अनुमति के मोबाइल के जरिए धोखे से आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है. जैसे वायरल करने की धमकी देता है. महिला के अनुसार 29 अगस्त 2024 की रात पति देर रात घर लौटा और जबरन कुकर्म करने का प्रयास किया विरोध करने पर पिटाई कर दी.
महिला DCP ने दिया आदेश दर्ज हुआ मामलावह जान बचाने के लिए अपना मोबाइल फोन लेकर बाथरूम में चली गई और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने उसे बचाया. दोनों पक्षों के बीच समझौता करने में पुलिस सफल नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सेक्टर 24 थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए जाएंगे. उसके बाद जो तथ्य निकलकर सामने आएगा. उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 11:59 ISThomeuttar-pradeshससुराल वालों ने बहू का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की दी धमकी, क्या है मामला