Last Updated:April 21, 2025, 09:51 ISTUP Politics: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर धार्मिक उन्माद और जातीय झगड़े बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डिवाइड एंड रूल नीति से समाज में बिखराव हो रहा है. ममता बनर्जी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि…और पढ़ेंPrayagraj News: प्रयागराज में अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने बीजेपी पर धार्मिक उन्माद बढ़ाने का आरोप लगाया.अखिलेश ने ममता बनर्जी का बंगाल हिंसा पर बचाव किया.अखिलेश ने वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया.प्रयागराज. प्रयागराज पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि धार्मिक उन्माद और जातियों के बीच झगड़ा और अविश्वास बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही है. बीजेपी ही समय- समय पर डिवाइड एंड रूल की रणनीति अपनाती है, ताकि समाज में कभी धर्म और जाति के नाम पर बिखराव हो. इसके लिए बीजेपी का सुनियोजित प्लान चलता रहता है.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इसको लेकर फंड भी खर्च करती है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि जो लोग 400 पार का दावा कर रहे थे. बीजेपी अगर 400 पार हो गई होती तो मीडिया के कई चैनल भी बंद हो गए होते या फिर मीडिया के चैनल वन वे और एक कलर में हो गए होते. सड़कों पर तलवारें और राइफलें घूम रही होती. प्रयागराज में आए दिन हो रही बमबाजी की घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में तो ट्रेडीशन है कि यहां पर बम चलते हैं.
इतिहास को इतिहास ही रहने देंवहीं राणा सांगा और औरंगजेब विवाद पर अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास को इतिहास ही रहने दें. जो इतिहास हमारे विकास को रोकता हो और आपके बीच में मनमुटाव पैदा करता हो, एक दूसरे को ऊंचा नीचा दिखाने के लिए हो,उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए. उस पर कोई चर्चा नहीं करनी चाहिए.
बंगाल हिंसा पर ममता बनर्जी का किया बचावजबकि देश में वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का बचाव करते हुए सफाई दी है. अखिलेश यादव कहा है कि पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई है उस पर जांच हो रही है, कार्यवाही भी हो रही है. उस मामले में कई लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि दंगा कराने में अगर किसी का हाथ होता है तो बीजेपी का ही हाथ होता है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि कन्नौज में जो हिंसा हुई उसमें भी बीजेपी का हाथ है. एक गरीब को बुलाकर उसके जरिए धार्मिक स्थल में जानवर का मांस फेंकवाया गया. बीजेपी की साजिश से कन्नौज में बड़े पैमाने पर दंगा हुआ. कन्नौज हिंसा में 17 बीजेपी के नेता जेल गए. उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई. अखिलेश यादव ने कहा कि जहां पर भी जाति और धार्मिक हिंसा होती है वहां पर बीजेपी को लोग शामिल रहते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग चाहते हैं कि समाज में इसी तरह का लड़ाई झगड़ा होता रहे, ताकि लोगों का ध्यान बुनियादी सवालों पर न जाए और बीजेपी का लाभ उठाती रहे.
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफवहीं वक्फ संशोधन कानून को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हम वक्फ संशोधन कानून के शुरू से खिलाफ थे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा छीनने की राजनीति करती है. बीजेपी ने पहले नोट बंदी की और भरोसा दिलाया कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. नोट बंदी से हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी हो जाएगी. इसके बाद भाजपा ने वैट हटाकर जीएसटी लागू कर दिया. जिस तरह आजादी का जश्न मनाया था उसी तरह बीजेपी ने जीएसटी का जश्न मनाया. आज जीएसटी में कई संशोधन हो चुके हैं और व्यापार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने एंग्लो इंडियन का रिजर्वेशन पूरी तरह खत्म कर दिया. विधानसभा और लोकसभा में एंग्लो इंडियन की एक सीट थी उसे खत्म कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालयों में कुलपति और आयोग की नियुक्तियों में आरक्षण छीना जा रहा है. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बौद्ध धर्म के धार्मिक स्थलों को छीनने का भी आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जैन धर्म के लोग भी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जैन धर्म के लोग जो सत्य, अहिंसा और करुणा का रास्ता बताते थे वह सड़कों पर उतर रहे हैं, क्योंकि सरकार जैन मंदिरों की भी जमीन छीन रही है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 09:51 ISThomeuttar-pradeshमुर्शिदाबाद दंगे में बीजेपी का हाथ… ममता के बचाव में उतरे अखिलेश यादव