धोनी ने डाल दिए हथियार… अगले सीजन के लिए हो जाएं तैयार, बयान से मची खलबली| Hindi News

admin

धोनी ने डाल दिए हथियार... अगले सीजन के लिए हो जाएं तैयार, बयान से मची खलबली| Hindi News



MS Dhoni: आईपीएल 2025 में सीएसके का हाल बेहाल रहा. जीत के साथ शुरुआत और फिर लगातार हार ने सीएसके पर प्लेऑफ के लिए तलवार लटका दी है. 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई को 9 विकेट से एकतरफा शिकस्त दी. जिसके बाद टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और धोनी ने भी इस बार के लिए हथियार डाल दिए हैं. लेकिन उन्होंने एक ऐसा इशारा कर दिया कि फैंस में उम्मीद जाग गई है. धोनी ने अगले सीजन के लिए दिए अपने बयान से गदर काट दिया है. 
धोनी ने बताई टीम की कमी
हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम औसत से काफी नीचे थे क्योंकि हम सभी जानते थे कि दूसरे हाफ में ओस आएगी और हम बीच के ओवरों का फायदा उठाने की स्थिति में थे. मुझे लगा कि बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलरों में से एक हैं, उन्होंने अपनी डेथ बॉलिंग शुरू कर दी तो इससे थोड़ा पहले ही अपनी शुरुआत कर देनी चाहिए थी. फिर उसके बाद अगर बुमराह पर भी कुछ रन बनते तो यह एक प्लस पॉइंट है. मुझे लगता है कि कुछ ओवर ऐसे थे जहाँ हम थोड़े और रन बना सकते थे. हमें उन रनों की जरूरत थी क्योंकि ओस के साथ 175 रन औसत स्कोर नहीं है.’
अगले सीजन की तैयारी?
धोनी ने आगे कहा, ‘हम सिर्फ कमियों को दूर करने की कोशिश में लगे हैं. हमारे सामने जितने भी गेम हैं, उन्हें जीतने के लिए हमें बस एक बार में एक खेल पर फोकस करना है. अगर हम कुछ हार जाते हैं, तो हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि हम अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करें. आप नहीं चाहते कि बहुत सारे खिलाड़ी बदले जाएँ, सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि हम कोशिश करें और क्वालीफाई करें, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अगले साल के लिए सुरक्षित 11 बना लें और मजबूत वापसी करें.’
ये भी पढ़ें… IPL 2025 Points Table: पिक्चर अभी बाकी है… MI से हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है सीएसके, अगर चल गया ये नंबर गेम
रोहित-सूर्या ने छीनी जीत
सीएसके ने पिछले मैच में जीत दर्ज कर उम्मीद जिंदा रखी थी. लेकिन अब चेन्नई को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. चेन्नई ने जडेजा और दुबे की फिफ्टी के दम पर मुंबई के सामने 177 रन का टारगेट सेट किया था. एमआई की तरफ से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव न ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोकी और एकतरफा जीत दर्ज कर सीजन में टीम की वापसी करवा दी है. रोहित ने 76 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 68 रन की ताबड़तोड़ पारियों को अंजाम दिया. मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है.



Source link