Last Updated:April 21, 2025, 05:38 ISTUP Weather Today: यूपी में आंधी-तूफान और बारिश का दौर अब खत्म हो चुका है. अब आसमान से धधकती आग बरसेगी. इसके साथ ही कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी ह…और पढ़ेंयूपी में भीषण गर्मी का अलर्ट जारीहाइलाइट्सयूपी में अगले 5 दिनों में तापमान 3-5 डिग्री बढ़ सकता है.कई जिलों में तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.मौसम विभाग ने हीट वेव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.वाराणसी: यूपी में आंधी बारिश का दौर अब खत्म हो गया है. ऐसे में अब फिर से भीषण गर्मी का कहर दिखाई देगा. इस दौरान आसमान से आग बरसेगी और कई जिलों में हीट वेव का असर भी रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. अनुमान है कि अगले 4 दिनों में यूपी के कई शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग का मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान आसमान साफ होगा और तेज सूर्य की किरणें लोगो को गर्मी का अहसास कराएंगी. वहीं, 22 अप्रैल से अगले तीन दिनों तक आसमान से आग बरसेगी और कई जिलों में लू के थपेड़ों का असर भी दिखाई देगा. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी हुआ है.
शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ39.9/25.1112आगरा39.6/24.4150कानपुर36.8/26.487मेरठ34.0/22.0135वाराणसी37.5/25.076
(नोट – यह आंकड़ा रविवार का है)
3 से 5 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में अब बारिश और आंधी का दौर थम गया है. अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग जिलों में भीषण गर्मी का कहर दिखाई देगी. अनुमान है कि यूपी में अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आएगा.
बांदा रहा सबसे गर्म जिला
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी का बांदा सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, झांसी में तापमान 42.1 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जो शनिवार की अपेक्षा करीब 2 डिग्री कम रहा.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 21, 2025, 05:38 ISThomeuttar-pradeshयूपीवालों सावधान! अब आसमान से बरसेगी आग, AC-कूलर भी नहीं आएगा काम