Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. उन्होंने रविवार (20 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ जोरदार अर्धशतक लगाया. इस दौरान उन्होंने इतिहास रच दिया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
आरसीबी की शानदार जीत
आरसीबी ने चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. उसके लिए विराट ने 54 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 135.19 का रहा. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंद पर 61 रन बनाए. पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए थे. आरसीबी ने 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.
वॉर्नर से निकले आगे
विराट ने 67वीं बार आईपीएल इतिहास में 50+ का स्कोर बनाया है. इसमें 8 शतक शामिल हैं. वॉर्नर ने 66 बार आईपीएल में ऐसा किया था. उनके नाम 4 शतक हैं. वह इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं. वॉर्नर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा.
ये भी पढ़ें: मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान…कोच को नहीं दिए पैसे, दिग्गज क्रिकेटर ने लगाए बड़े आरोप
आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
67- विराट कोहली (8 शतक)66- डेविड वॉर्नर (4 शतक)53- शिखर धवन (2 शतक)45- रोहित शर्मा (2 शतक)43- केएल राहुल (4 शतक)43- एबी डिविलियर्स (3 शतक)
ये भी पढ़ें: शुभमन को लगी किसकी बदुआ? गुजरात टाइटंस के कप्तान पर चला BCCI का हंटर, हुआ लाखों का नुकसान
जबरदस्त फॉर्म में विराट
विराट इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 322 रन बनाए हैं. वह सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 64.40 की औसत और 140.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने इस आईपीएल में रन चेज में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 36 गेंद पर नाबाद 62, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 गेंद पर नाबाद 62 और पंजाब के खिलाफ 43 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछली पांच पारियों में उन्होंने चौथा अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनके स्कोर क्रमश: 59, 77, 92, 1 और 73* रहे हैं.