Last Updated:April 20, 2025, 22:32 ISTBijnor Latest News: बिजनौर में प्रेमी सिवान त्यागी ने प्रेमिका निशु की गोली मारकर हत्या कर दी और थाने में सरेंडर कर दिया. निशु की जल्द ही शादी होने वाली थी. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.मृतका की तस्वीर. बिजनौर. उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रेमी ने घटना को अंजाम देने के बाद तमंचे के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवती की हाल ही में शादी होने वाली थी, जिससे आहत होकर प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया है.
दरअसल, बिजनौर के थाना कोतवाली देहात के गांव करौंदा चौधर निवासी सुशील त्यागी का पुत्र सिवान त्यागी गांव की ही वेद प्रकाश शर्मा की पुत्री निशु के साथ एक ही स्कूल में पढ़ता था. जानकारी के मुताबिक, पढ़ने के दौरान से ही दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम खाई थी. ग्रामीणों के मुताबिक, हाल ही में परिजन निशु की शादी कहीं और कर रहे थे, जिसकी जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी. आज निशु अपने घर से कोतवाली देहात खरीदारी करने जा रही थी, जब वह पास के गांव बढ़ापुर में पहुंची तो शादी से नाराज सिवान त्यागी ने प्रेमिका निशु को पीछे से आकर गोली मार दी.
शादी बाद पत्नी के साथ सिर्फ 8 दिन रहा पति, फिर भागने लगा दूर-दूर, वजह जान मायके भागी बीवी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निशु को तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान सिवान त्यागी भी हाथ में तमंचा लेकर थाने पहुंच गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई और सीओ नगीना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.
इस घटना से निशु की शादी की तैयारी धरी रह गईं और उसके परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि दोनों का पढ़ने के समय से प्रेम प्रसंग था और युवती की हाल ही में शादी होने वाली थी. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक ने थाने में उपस्थित होकर अपना अपराध स्वीकार कर लिया है घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Location :Bijnor,Bijnor,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 22:32 ISThomeuttar-pradesh10 दिन बाद थी गर्लफेंड की शादी, पता चलते ही प्रेमी ने मारी युवती के गोली