ricky ponting blames poor batting as reason for punjab kings loss vs rcb says team focus on kkr match | RCB से हारी पंजाब की टीम तो रिकी पोंटिंग ने इन पर फोड़ा ठीकरा, बिना नाम लिए बताया गुनहगार

admin

ricky ponting blames poor batting as reason for punjab kings loss vs rcb says team focus on kkr match | RCB से हारी पंजाब की टीम तो रिकी पोंटिंग ने इन पर फोड़ा ठीकरा, बिना नाम लिए बताया गुनहगार



Ricky Ponting: पंजाब किंग्स के हेड कोच ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बल्लेबाजों पर इस हार का ठीकरा फोड़ा. रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. आरसीबी ने इस जीत के साथ ही पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया. 
पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश
पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज शुरुआत दी. लेकिन, सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत का लाभ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं उठा सके. पंजाब की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी. आरसीबी की जीत में एक बार फ‍िर निर्णायक भूमिका विराट कोहली ने निभाई, जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली. आरसीबी ने 7 गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम बल्ले से उतनी अच्छी नहीं थी.
पोंटिंग ने इन पर फोड़ा ठीकरा
पोंटिंग ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. यही इस खेल की सबसे बड़ी बात है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विकेट 157 से कहीं बेहतर था. हमारे कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़े स्कोर नहीं बना पाए. T20 क्रिकेट में यही सबसे अहम है और आज के मैच में यही अंतर बना.’ पोंटिंग ने आगे कहा कि मैच में नियमित अंतराल पर कई विकेट खोने से उनकी टीम को नुकसान हुआ. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पावरप्ले के अंत में हमारा स्कोर 62 रन पर 1 विकेट था. इसलिए, आप सीधे तौर पर 180 से ज्यादा का स्कोर देख रहे हैं. अगर आपका मध्यक्रम अच्छी बल्लेबाजी करता है तो 200 रन तक भी पहुंच सकता है, लेकिन आज रात हमने फिर से ढेरों विकेट खो दिए.
KKR के मुकाबले पर फोकस
हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाले पोंटिंग ने आगे कहा कि उनकी टीम एक छोटे से ब्रेक के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी अगली चुनौती पर ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी मैच उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे. पोंटिंग ने कहा, ‘हमें एक अच्छा सा ब्रेक मिला है. लगभग 5 दिनों में हमारी टीम ने तीन गेम खेले. लड़कों को तरोताजा होने और इस परिणाम को भूलने के लिए थोड़ा समय चाहिए. हम सुनिश्चित करेंगे कि हम KKR के खिलाफ अपनी अगली चुनौती पर ध्यान केंद्रित करें जो हमारे लिए एक बड़ा मैच होगा.’



Source link